Search
Close this search box.
Kinnaur District GK

Kinnaur District GK

Facebook
WhatsApp
Telegram

Kinnaur District GK :-इस पोस्ट में    किन्नौर   जिले के बारे में महत्ब्पूर्ण जानकारी है। जो की अक्सर हिमाचल प्रदेश के पेपर में पूछी जाती है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आगे शेयर जरूर करे। 

Read More:- Hamirpur District GK

Kinnaur District GK

 जिले के रूप में गठन 21 अप्रैल  1960
जिला मुख्यालय   रिकांगपिओ 
उप मंडल 03
विकास खंड 03
विधानसभा क्षेत्र01
क्षेत्रफल6,401 बर्ग किलोमीटर 

Read More:- Sirmaur District GK

Important Kinnaur District GK:-

  • किन्नौर की आदिम जाति की उत्पति दैविक लीला से हुई मानी जाती है।
  • अमर सिंह द्वारा रचित ‘अमरकोश ग्रंथ’ में किन्नर जाति का वर्णन मिलता है । अमर सिंह चन्द्रगुप्त द्वितीय (चौथी शताब्दी) ने नवरत्नों में से एक थे। कुछ लोग अमरसिंह में को विक्रमादित्य (7वीं शताब्दी) का समकालीन बताते हैं।
  • हिन्दू धर्मग्रंथ में किन्नर लोगों को अश्वमुखी और किम् + नरः (किस प्रकार का नर) कहा गया है। कालिदास ने अपनी पुस्तक ‘कुमारसंभवम्’ में किन्नरों का वर्णन किया है। ‘वायु पुराण’ में किन्नरों को महानंद पर्वत का निवासी बताया गया है।
  • तिब्बती लोग किन्नौर को ‘खुनू’ कहते हैं ।
  • लद्दाख में किन्नौर, बुशैहर और कामरू को ‘मोने’ कहा जाता है।
  • किन्नौर राजपूत जो खशों की उपजातियाँ थीं, कनैत और जड़ में विभाजित हो गई थी।
  • वर्तमान किन्नौर प्राचीन रियासत बुशैहर का हिस्सा रहा है। बुशैहर रियासत की स्थापना बनारस के चंद्रवंशी राजा प्रद्युम्न ने की थी तथा अपनी राजधानी कामरू में स्थापित की।
  • 7वीं से 10वीं शताब्दी के बीच तिब्बत के गूगे साम्राज्य के प्रभाव में आकर किन्नौर में बौद्ध धर्म और भोटिया भाषा का प्रभाव पड़ा था ।
  • राजा चतर सिंह बुशैहर रियासत का 110वाँ शासक था। इन्होंने अपनी राजधानी कामरू से सराहन स्थानांतरित की थी।
  • राजा चतर सिंह पुत्र केहरी सिंह बुशैहर रियासत का सबसे प्रभावशाली शासक था जिसे ‘अजानवाहु भी कहा जाता था। उल्लेखनीय है कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने इन्हें ‘छत्रपति’ की उपाधि दी थी । चतर सिंह के प्रपौत्र कल्याण सिंह ने कल्याणपुर शहर को अपनी राजधानी बनाया।
  • वर्ष 1803 से 1815 तक गोरखों ने बुशैहर रियासत पर आक्रमण कर. सराहन पर कब्जा कर लिया। वजीर टिक्का राम और बदरी प्रसाद ने गोरखों के विरुद्ध युद्ध का नेतृत्व किया था।
  • राजा राम सिंह (1767-1799) ने रामपुर शहर बसाया तथा सराहन से अपनी राजधानी रामपुर स्थानांतरित किया। राजा शमशेर सिंह के वजीर मुंशीलाल के 1854 ई. में राजस्व कर के विरोध में बुशैहर रियासत में 1859 ई. में विद्रोह हुआ।
  • 1895 ई. में टिक्का रघुनाथ सिंह ने चीनी तहसील की नींव रखी।
  • वर्ष 1914 में अंग्रेजों ने राजा पद्म सिंह को बुशैहर रियासत का राजा माना। उल्लेखनीय है राजा पद्म सिंह बुशैहर रियासत के अंतिम राजा थे।
  • वर्ष 1948 में बुशैहर रियासत का हिमाचल प्रदेश में विलय हो गया ।
  • वीरभद्र सिंह पद्म सिंह के पुत्र हैं जो बुशैहर रियासत की 131वीं पीढ़ी से संबंधित हैं।
  • वर्तमान किन्नौर जिला 1960 से पहले महासू जिले की चीनी तहसील के रूप में जाना जाता था।
  • 21 अप्रैल, 1960 को चीनी तहसील महासू जिले से अलग होकर किन्नौर नाम से हिमाचल प्रदेश का 6ठा जिला बना ।
  • किन्नौर जिले का मुख्यालय 2,290 मीटर की ऊँचाई वाले क्षेत्र रिकांगपिओ में स्थित है।
  • किन्नौर जिले का सबसे बड़ा गाँव कल्पा है।
  • किन्नौर जिले में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित गाँव चरांग गाँव है।
  • किन्नौर जिले का अंतिम गाँव सुम्दो गाँव है।
  • सतलुज नदी तीन समानांतर पर्वत श्रृंखलाएँ क्रमशः जास्कर, वृहद् हिमालय और धौलाधार पर्वत शृंखलाओं से होती हुई किन्नौर जिले में प्रवाहित होती है।
  • किन्नौर जिले के प्रमुख पर्वत चोटियाँ—रिओपुर्जिल, निनजेरी, मनीरंग, ग्रेनाइट, रांगरीक, जोकारदेन, फावरंग, गांग चुआ, शिकी, किन्नर कैलाश, गुशू, रालदंग, पिशू, फावरंग और शिला। जास्कर पर्वत शृंखला में स्थित लियो-पुरजिल चोटी (6,791 मी.) किन्नौर की सबसे ऊँची चोटी है।
  • मणि पर्वत शृंखला (6,593 मीटर) और किन्नर कैलाश (6,473 मीटर) चोटियाँ वृहद् हिमालय में स्थित है।
  • किन्नौर जिले के पाँच उप-सूक्ष्म क्षेत्र हैं- 1. लोअर स्पीति बेसिन, 2. पूर्वी किन्नौर हिमालय, 3. सतलुज घाटी, 4. पश्चिमी किन्नौर वृहद् हिमालय तथा 5. धौलाधर।
  • किन्नौर जिले में स्थित प्रमुख ग्लेशियर : शारो ग्लेशियर, गारा ग्लेशियर और लाम्बर ग्लेशियर
  • किन्नौर जिले के प्रमुख दरें : बोरसा दर्रा (5,360 मीटर) किन्नौर-गढ़वाल में स्थित है।
  • बरुआ दर्रा या बुरान घाटी (4,578 मीटर) किन्नौर-गढ़वाल में स्थित है। मनीरंग दर्रा इसका उपयोग व्यापारियों द्वारा प्राचीन काल में किया जाता था । लामा दर्रा (4,920 मीटर) का शाब्दिक अर्थ है—’लंबा पास’ । बावेह दर्रा किन्नौर से स्पीतिघाटी में प्रवेश करने का रास्ता है। बोरासू दर्रा उत्तराखंड की दून घाटी से किन्नौर घाटी तक है। रूपिन दर्रा किन्नौर में सांगला से लेकर उत्तराखंड में धाउलू तक स्थित है। शिन्का दर्रा (किन्नौर-गढ़वाल) । बरूआ दर्रा (किन्नौर-उत्तराखण्ड) । नलगाँव दर्रा (किन्नौर-गढ़वाल) । कामिलग या खामिलोगों दर्श (5,151 मीटर) किन्नौर-गढ़वाल के बीच । लम्खागा दर्रा (5,284 मीटर) किन्नौर-गढ़वाल के बीच तथा चारंग दर्रा (5,266 मीटर) किन्नौर गढ़वाल के बीच ।
  • किन्नौर जिले में अवस्थित प्रमुख घाटियाँ: सतलुज घाटी, हंगरांग घाटी, बसपा घाटी (सांगला), युला घाटी, मुल्गांव घाटी, रोपा घाटी (शयासो/संगम/सुनाम), टिडोंग घाटी, वान्पो घाटी (भावा), ग्याथिंग या नेसांग घाटी, पेजूर घाटी (लेप), कशांग घाटी, रिब्बा घाटी और चारंग घाटी । किन्नौर जिले में उगाई जाने वाली फसलों में गेहूँ, जौ, दाल, धनिया, मटर, मक्का, आलू, चावल और केसर प्रमुख हैं।
  • किन्नौर जिले के बागवानी फसलों में सेब, खुमानी, बादाम और अखरोट प्रमुख हैं। किन्नौर जिले से प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदी सतलुज, भावा, वास्पा, कसांग, तैती, यूला, मुलगुन और स्पीति है। सतलुज नदी किन्नौर जिले को दो बराबर भागों में विभाजित करती है। नाको (हांगरांग तहसील) तथा सोरंग (निचार तहसील) किन्नौर की प्रमुख झीलें हैं । किन्नौर जिले में गर्म पानी के झरने नाथपा, निचार में टापरी और मूरंग में थोपान है। जियोरी गर्म पानी का झरना उन्नू नाला के दाहिने किनारे पर स्थित है।
  • किन्नौर में ‘छांग’ देशी शराब है जो कि हांगरांग घाटी में प्रयोग की जाती है। ब्रांडी का प्रयोग नेसिंग गाँव में किया जाता है। किन्नौर जिले में धांती शराब को जौ से बनाया जाता है। किन्नौर जिले में अवस्थित रिब्बा घाटी अंगूरों के लिए प्रसिद्ध है। किन्नौर जिले में मक्का को ‘छहा’ नाम से जाना जाता है।
  • किन्नौर जिले के प्रसिद्ध स्थल : रक्षक चितकुल वन्य जीव विहार, लिप्पा असरांग वन्य जीव विहार, रूपी भावा वन्य जीव विहार, संजय विद्युत परियोजना या भावा परियोजना।
Kinnaur District GK Question Answer:-

 1. किन्नौर का सर्वप्रथम राजा कौन था?

(A) दिवोदास

(B) सूदास

(C) प्रदुम्मन

(D) कृष्ण

 

2. किन्नौर जिले के ‘छितकुल’ गाँव की स्थानीय देवी कौन-सी हैं?

(A) माथी

(B) तैती

(C) सापनी

(D) किन्नरी

 

3. जनजातीय प्रदेश किन्नौर जिले की हृदयस्थली में हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम को वृक्ष काटने से विरत रहने का आदेश किसने दिया था?

(A) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नई दिल्ली

(B) वानिकी विभाग, हिमाचल प्रदेश

(C) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल

(D) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय

 

4. किन्नौर अद्योपांत बुशहर राज्य का एक भाग था। बुशहर राज्य की पुरानी राजधानी कामरू थी। इसका प्रथम शासक कौन था?

(A) प्रद्युम्न

(B) संसार चंद

(C) सुशर्मा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

5. किन्नौर जिले का मुख्यालय कहाँ है?

(A) रिकांगपियो

(B) काजा

(C) केलांग

(D) करसोंग

 

6. अंगूरों की भूमि रिब्बा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?

(A) कुल्लू

(B) सोलन

(C) किन्नौर

(D) लाहौल स्पीति

 

7. महासू जिले की कौन-सी तहसील को काटकर किन्नौर बनाया गया?

(A) रोहडू

(B) चीनी

(C) कोटखाई

(D) रामपुर

 

8. किन्नौर जिला किस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत् आता है?

(A) शिमला

(B) मण्डी

(C) हमीरपुर

(D) काँगड़ा

 

9. हिमाचल प्रदेश का छठा जिला कौन-सा था?

(A) बिलासपुर

(B) मण्डी

(C) किन्नौर

(D) कुल्लू

 

10. किन्नौर जिले का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 5031 वर्ग किमी.

(B) 13,835 वर्ग किमी.

(C) 6401 वर्ग किमी.

(D) 5558 वर्ग किंमी.

 

11. 1947 ई. से पूर्व ‘किन्नौर’ किस रियासत का हिस्सा था?

(A) पंजाब

(B) कुल्लू

(C) तिब्बत

(D) रामपुर बुशहर

 

12. तिब्बती किन्नौर को किस नाम से पुकारते थे?

(A) मोन

(B) चागसा

(C) खूनू

(D) बुशहर

 

||Kinnaur District GK MCQ In Hindi||Kinnaur Distt GK MCQ In Hindi||

 

13. ‘तिब्बती-लद्दाखी’ लड़ाई में केहरी सिंह ने किसका साथ दिया था?

(A) लद्दाखी

(B) तिब्बती

(C) अंग्रेजों

(D) तटस्थ रहे

 

14. 1960 ई. में किन्नौर जिले को गठित करने के लिए महासु जिले की चीनी तहसील के अलावा रामपुर तहसील के कितने गाँव स्थानान्तरित कर दिए गए थे?

(A) 14

(B) 18

(C) 22

(D) 26

 

15. ‘तेलंगी सलेक्शन’ तथा ‘रिब्बा सलेक्शन’ किस मेवा की स्थानीय किस्में हैं?

(A) चिलगोजा

(B) खूबानी

(C) किशमिश (द्राक्षा)

(D) बादाम

 

16. बुशहर के राजा केहरी सिंह और तिब्बत के मध्य किस सदी में संधि हुई?

(A) 14वीं सदी

(B) 15वीं सदी

(C) 16वीं सदी

(D) 17वीं सदी

 

 

More Pages:-

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com  आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs  के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है। 

Join Us:-

Like Our Facebook PageClick here
Join Us oN TelegramClick here
Join Us On InstagramClick Here

Himexam official logo
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!