Search
Close this search box.
Lahaul & Spiti District GK

Lahaul & Spiti District GK

Facebook
WhatsApp
Telegram

Lahaul & Spiti District GK :-इस पोस्ट में  लाहौल स्पीति  जिले के बारे में महत्ब्पूर्ण जानकारी है। जो की अक्सर हिमाचल प्रदेश के पेपर में पूछी जाती है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आगे शेयर जरूर करे। 

Read More:- Hamirpur District GK

Lahaul & Spiti District GK

 जिले के रूप में गठन 01 नवंबर 1966
जिला मुख्यालय केलांग 
उप मंडल 03
विकास खंड 02
विधानसभा क्षेत्र01
क्षेत्रफल13,835 बर्ग किलोमीटर 

Read More:- Sirmaur District GK

Important Lahaul Spiti District GK:-

  • राहुल सांस्कृत्यायन ने लाहौल को ‘देवताओं की भूमि’ कहा है जबकि एक अन्य अर्थ में इसे ‘दरें का देश’ भी कहा जाता है। लाहौल में बोली जाने वाली तिनान, पुनान और टोड भाषाओं में लाहौल को ‘गारजा’ कहा गया है जबकि मान्छद भाषा में लाहौल को ‘स्वांगला’ कहा गया है। नोट: महात्मा बुद्ध के पुत्र राहुल के नाम से भी ‘लाहुल’ शब्द की उत्पति हो सकती है।
  • कनिंघम महोदय ने लाहौल का अर्थ ‘दक्षिण जिला लद्दाख का बताया है।
  • ‘स्पीति’ का शाब्दिक अर्थ होता है ‘मणियों की भूमि’। उल्लेखनीय है कि स्पीति का वर्तमान मुख्यालय काजा है, जबकि पूर्व में इसका मुख्यालय ढाँकर था।
  • 635 ई. में हुएन-त्-सांग ने कुल्लू और लाहौल की यात्रा की थी। इनके अनुसार स्पीति पर सेन राजाओं का राज था जिसका पहला राजा समुद्रसेन था ।
  • स्पीति के शासकों को ‘नोनो’ कहा जाता था।
  • 8वीं शताब्दी में लाहौल कश्मीर का भाग बन गया था ।
  • 11वीं शताब्दी तक लाहौल में कश्मीर कला रही । लाहौल पर लद्दाख के राजा ला चन-उत्पल (1080-1110) का शासन तब तक रहा जबसे उसने कुल्लू पर आक्रमण कर उसे गाय और याक के मिश्रण ‘जो’ देने के लिये मजबूर किया।
  • वर्ष 1681 में मंगोलों ने लाहौल पर आक्रमण किया था, क्योंकि यहाँ लामा ‘डुगपा मत’ के मानने वाले थे।
  • कुल्लू के राजा मानसिंह (1690-1720) ने ‘गोंदला किला’ का निर्माण करवाया था।
  • गेमूर गोम्पा में कुल्लू के राजा विक्रम सिंह (1806-1816) के नाम का एक शिलालेख मिला है।
  • वर्ष 1820 में विलियम मूरक्रॉफ्ट ने लाहौल की यात्रा की थी। इनके अनुसार लाहौल तब लद्दाख के अधीन था। उल्लेखनीय है कि उस समय लाहौल की राजधानी टाण्डी थी ।
  • वर्ष 1839 में कनिंघम ने लाहौल की यात्रा की थी ।
  • वर्ष 1840 में लाहौल सिखों के अधीन हो गया।
  • वर्ष 1846 में ‘अमृतसर संधि’ (अंग्रेज और गुलाब सिंह के बीच) के बाद ‘स्पीति’ अंग्रेजी हुकूमत के अधीन आ गया ।
  • अंग्रेजों ने बलिराम को लाहौल का पहला नेगी बनाया।
  • 1857 ई. की महान क्रान्ति के समय स्पीति के ‘नोनो वजीर’ ने अंग्रेजों की मदद की थी । वर्ष 1861 में जर्मन पादरी हाइड द्वारा केलांग में स्कूल खोला गया ।
  • वर्ष 1869 में केलांग में पोस्ट ऑफिस की स्थापना की गई ।
  • वर्ष 1917 में प्रथम विश्व युद्ध के समय अंग्रेजों ने लाहौल के वजीर अमीरचन्द को ‘रायबहादुर’ की उपाधि प्रदान की।
  • वर्ष 1932 में स्पीति के काजा में एक स्कूल खोला गया । – वर्ष 1939 में स्पीति के काजा में पोस्ट ऑफिस की शाखा खोली गई ।
  • वर्ष 1941 में लाहौल-स्पीति को उप-तहसील बनाया गया तथा इसका मुख्यालय ‘केलांग’ बनाया गया। वर्ष 1960 में पंजाब सरकार ने लाहौल स्पीति को जिला बनाया ।
  • 1 नवम्बर, 1966 को लाहौल-स्पीति का विलय हिमाचल प्रदेश में कर दिया गया।
  • लाहौल में तीन प्रमुख घाटियाँ क्रमशः चन्द्रा घाटी, भागा घाटी और चन्द्रभागा घाटी अवस्थित है। चन्द्रा घाटी को ‘रंगोली’ के नाम से भी जाना जाता है। उल्लेखनीय है चन्द्रा घाटी का पहला गाँव कोकसर है। भागा घाटी को ‘गारा’ के नाम से भी जाना जाता है।
  • चन्द्रभागा घाटी को ‘पट्टन घाटी’ भी कहा जाता है।
  • स्पीति में पिन घाटी अवस्थित है जो पिन नदी के साथ स्थित है। स्पीति घाटी स्पीति नदी से बनती है जो कुंजुमला से शुमडो तक विस्तृत है। उल्लेखनीय है कि स्पीति घाटी में अवस्थित गेटे गाँव (4,270 मी.) विश्व का सबसे ऊँचा आबाद गाँव है।
  • लाहौल और स्पीति जिले में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदी क्रमशः चन्द्रा, भागा, स्पीति और पिन नदी है।
  • लाहौल-स्पीति जिले में अवस्थित प्रमुख ग्लेशियर क्रमशः शिगड़ी ग्लेशियर (लाहौल) तथा सोनापानी ग्लेशियर है। उल्लेखनीय है कि शिगड़ी ग्लेशियर हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा ग्लेशियर है जबकि सोनापानी ग्लेशियर 11 किमी लंबा है।
  • लाहौल-स्पीति जिले की प्रमुख फसलें गेहूँ और जौ है ।
  • लाहौल-स्पीति जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है।
  • हिमाचल प्रदेश का ऐतिहासिक तावो बौद्ध विहार स्पीति घाटी में स्थित है।
  • लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर नामक स्थान पर मदुआ देवी का प्रसिद्ध लकड़ी का मंदिर अवस्थित है।
  • विश्व का सबसे ऊँचा मतदान केन्द्र टशीगंग लाहौल-स्पीति जिले में अवस्थित है। चीन की सीमा से महज 10 किमी दूर 15,256 फीट की ऊँचाई पर यह पोलिंग बूथ वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बनाया गया। टशीगंग पोलिंग बूथ में कुल 49 मतदाता हैं, जिनमें 29 पुरुष और 20 महिलाएँ हैं।
  • उल्लेखनीय है कि 2019 लोकसभा के पूर्व 14,567 फीट की ऊँचाई पर स्थित स्पीति के ही हिक्किम को दुनिया का सबसे ऊँचा पोलिंग बूथ होने का दर्जा प्राप्त था ।
  • हिमाचल प्रदेश का सबसे ठण्डा क्षेत्र स्पीति है। लाहौल-स्पीति जिले के प्रसिद्ध स्थलों में लोसर (स्पीति का अंतिम गाँव), ताबो तथा ‘की’ गोम्पा प्रमुख है।
Lahaul Spiti District GK Question Answer:-
  1. किस वर्ष लाहौल के दो भागों, ब्रिटिश लाहौल और चम्बा लाहौल, को जोड़कर एक लाहौल बना दिया गया?

(A) 1847 ईसवी

(B) 1857 ईसवी

(C) 1975 ईसवी

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. किस वर्ष के आसपास लाहौल पर सिखों ने अधिकार कर लिया?

(A) 1814-15

 (B) 1828-29

(C) 1835-36

 (D) 1840-41

 

  1. सिखों ने कब लाहौल पर अधिकार कर लिया और उस पर शासन करने लगे?

(A) 1826-27 में

(B) 1835-36 में

(C) 1840-41 में

(D) 1846-47 में

 

  1. चन्द्रभागा घाटी जो तिब्बत मूल के परिवारों के पास जागीर थी कब कुल्लू के अधीन आ गई?

(A) तेरहवीं शताब्दी में

(B) पन्द्रहवीं शताब्दी में

(C) सत्रहवीं शताब्दी में

(D) अठारहवीं शताब्दी में

 

  1. लाहौल के शक्तिशाली देवता ‘गेफान’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?

(A) शांशा

(B) तायूल

(C) दादरा

(D) सारचू

 

  1. स्पीति के किस राजा ने कुल्लू पर आक्रमण किया और उसे अपना करदाता (प्रोटेक्टोरेट) बना लिया?

(A) समुद्र सेन

(b) हेमंत सेन

(c) राजेन्द्र सेन

 

  1. केंगुर और तेनग्यूर किस समुदाय के धर्मग्रंथ हैं? [HP CDPO-2014]

(A) खाम्पा

(B) स्वांगली

(C) लाहौले

(D) किन्नौरी

 

  1. स्पीति के बारे में यह कथन किसका है-यह स्थान मनुष्य के योग्य नहीं है।

(A) राहुल सांस्कृत्यायन

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) जनरल किचनर

(D) रुडयार्ड किपलिंग

 

  1. स्पीति में सेन वंश के शासन का अवसान कैसे हुआ?

(A) तिब्बती लोगों ने लाहौल स्पीति पर आक्रमण कर दिया था और इस अभियान में कुल्लू के राजा ने सहायता दी।

(B) स्पीति की कठोर जलवायु ने उन्हें यह स्थान छोड़ने हेतु विवश कर दिया था

(C) जनता विद्रोह में उठा खड़ी हुई

(D) अंतिम राजा के पुत्र नहीं था।

 

  1. 8वीं शताब्दी में लाहौल-स्पीति में किसने बौद्ध धर्म प्रारंभ किया?

(A) बहादुर सिंह

(B) पद्मसंभव

(C) राजा समुद्रसेन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. लाहौल-स्पीति कब ब्रिटिशरों के नियंत्रण के अंतर्गत् आया?

(A) 1846

(B) 1840

(C) 1853

(D) 1850

 

  1. ईसाई मिश्निरियों को लाहौल में सफलता नहीं मिल सकी, क्योंकि

(A) बंजर दुर्गम क्षेत्र होने के कारण वहाँ पहुँचना कठिन था?

(B) लाहौली बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं जो धर्मोत्साहयुक्त हैं

(C) लाहौली बाहरी लोगों से विमुख रहते हुए अपने पारम्परिक जीवन से घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं

(D) उन्हें अपने पूर्वजों के धर्म पर गर्व है, फलतः इस मामले में कोई उन्हें प्रभावित नहीं कर सकता।

 

  1. स्पीति का शाब्दिक अर्थ है-

(A) देवभूमि

(B) रत्नभूमि

(C) शैल भूमि

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. केलांग सुंदरी इनमें से किसका अभिधान है?

Answer:- शैल श्रृंग (पर्वत की चोटी)

 

  1. स्पीति घाटी का अंतिम गाँव कौन-सा है?

(A) गेमूर

(B) सलोह

(C) भृगुटी

 (D) लोसार

 

  1. केलांग में प्रथम प्राथमिक विद्यालय किस वर्ष खुला?

(A) 1857 में

(B) 1861 में

(C) 1881 में

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. लाहौल-स्पीति का मुख्यालय कौन-सा है?

(A) कैलांग

(B) रिकांगरियो

(C) काजा

 

  1. लाहौल-स्पीति जिले का लिंगानुपात (2011 में) कितना था?

(A) 851

(B) 903

(C) 861

(D) 874

 

  1. लाहौल-स्पीति जिले की कितनी प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जनजाति है?

(A) 73%

(B) 7.11%

(C) 9.20%

(D) 55.58%

 

  1. ‘नोनो’ वजीर किस रियासत से संबंध रखता था?

(A) बुशहर

(B) कुल्लू

(C) लाहौलस्पीति

(D) चम्बा

 

  1. लाहौल-स्पीति के किस वजीर को प्रथम विश्वयुद्ध में अंग्रेजों की सहायता के लिए ‘रायबहादुर’ की उपाधि से अलंकृत किया गया था?

(A) नोनो

(B) अमीरचंद

(C) वीरचंद

(D) गुलाब सिंह

 

  1. 2011 की जनगणना के अनुसार हि.प्र. के किस जिले में अनुसूचित जातियों की आबादी का प्रतिशत सबसे कम था?

(A) कुल्लू

(B) बिलासपुर

(C) लाहौलस्पीति

(D) हमीरपुर

 

  1. लाहौल-स्पीति पृथक् जिला कब बना?

(A) 1972

(B) 1976

(C) 1948

(D) 1960

 

More Pages:-

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com  आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs  के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है। 

Join Us:-

Like Our Facebook PageClick here
Join Us oN TelegramClick here
Join Us On InstagramClick Here

Himexam official logo
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!