Search
Close this search box.
Mandi District GK

Mandi District GK

Facebook
WhatsApp
Telegram

Mandi District GK :-इस पोस्ट में    मंडी   जिले के बारे में महत्ब्पूर्ण जानकारी है। जो की अक्सर हिमाचल प्रदेश के पेपर में पूछी जाती है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आगे शेयर जरूर करे। 

Read More:- Hamirpur District GK

Mandi District GK

 जिले के रूप में गठन 15 अप्रैल 1948
जिला मुख्यालय मंडी 
उप मंडल 12
विकास खंड 14
विधानसभा क्षेत्र10
क्षेत्रफल3,950 बर्ग किलोमीटर 

Read More:- Sirmaur District GK

Important Mandi District GK:-

  • वर्तमान मंडी जिला सुकेत और मंडी रियासतों को मिलाकर बनाया गया है।

    सुकेत रियासत:-
  • सुकेत रियासत की स्थापना वीरसेन ने 765 ई. में की थी।
  • कनिंघम के अनुसार सेन वंश बंगाल से हिमाचल आया था।
  • वीरसेन ने सुकेत रियासत की पहली राजधानी सुरही इलाके के पंगाणा में स्थापित की।
  • वीरसेन ने कांगड़ा रियासत के साथ सीमा रेखा निर्धारित कर सीरखड पर ‘वीरा दुर्ग’ का निर्माण करवाया था। वीरसेन ने हाटली के राणा को पराजित करने के उपलक्ष्य में ‘वीरकोट दुर्ग का निर्माण करवाया था ।
  • मदनसेन ने 1240 ई. में पंगाणा से राजधानी बदलकर लोहारा (बल्ह घाटी) स्थानांतरित की।
  • मदनसेन ने पंगाणा के उत्तर में ‘मदनकोट दुर्ग’ का निर्माण करवाया था।
  • 1520 ई. में करतार सेन ने अपनी राजधानी लोहारा से करतारपुर स्थानांतरित की।
  • रामसेन ने माधोपुर में ‘रामगढ़ दुर्ग’ का निर्माण करवाया ।
  • गरुण सेन (1721-1778) ने सुन्दरनगर (प्राचीन नाम-बनेड़) शहर की स्थापना की जिसे विक्रम सेन ने अपनी राजधानी बनाई ।
  • वर्ष 1820 में विलियम मूरक्राफ्ट ने सुकेत रियासत की यात्रा की थी ।
  • दुष्टनिकंदन सेन (1879-1908) के समय 1889 ई. में सतलुज नदी पर ज्युरी पुल का निर्माण करवाया गया तथा वर्ष 1893 में भोजपुर में स्कूल, वर्ष 1900 में बनेड़ में पोस्ट ऑफिस और वर्ष 1906 में टेलीग्रॉफ खोला गया ।
  • भीमसेन (1908-1919) ने बनेड़ में ‘किंग एडवर्ड अस्पताल’ का निर्माण करवाया ।
  • नवम्बर, 1921 को सुकेत रियासत पंजाब सरकार से ब्रिटिश भारत सरकार के अधीन आ गई।
  • फरवरी, 1948 में पंडित पद्मदेव के नेतृत्व में ‘सुकेत सत्याग्रह’ हुआ जिसके बाद इस रियासत का विलय भारत में हो गया।

    मंडी रियासत
  • मंडी रियासत की स्थापना सुकेत रियासत के राजा साहूसेन के छोटे भाई बाहूसेन ने 1,000 ई. में की थी। बाहूसेन ने मंगलोर (कुल्लू) में मंडी रियासत की नींव रखी तथा अपनी राजधानी हाट (कुल्लू) में स्थापित की।
  • मंडी में मंडी रियासत की स्थापना का श्रेय वाणसेन (1278-1340) को जाता है जिसने अपनी राजधानी को मंगलोर से भियूली स्थानांतरित किया । बाणसेन के पुत्र कल्याण सेन ने अपनी राजधानी मंडी शहर के पास बाटुहली स्थानांतरित की।
  • वर्ष 1527 ई. में अजवर सेन ने मंडी शहर की स्थापना की तथा उसे अपनी राजधानी बनाया ।
  • वर्ष 1625 में सूरज सेन ने ‘कमलागढ़ किला’ का निर्माण करवाया।
  • सूरज सेन ने ‘चुप रहना वरदान’ सिद्धान्त को अपनाकर अपने दरबारियों तथा अधिकारियों से इस सिद्धान्त को विकसित करने का प्रयास किया।
  • सूरज सेन ने मंडी में ‘दमदमा महल’ का निर्माण करवाया ।
  • सिद्धसेन (1678-1727) ने मीयाँ जिप्पू को अपना वजीर नियुक्त किया था जो एक कुशल गुरु गोविन्द प्रशासक और चतुर राजनीतिज्ञ था। उल्लेखनीय है कि इनके शासनकाल में सिंह मंडी आये थे।
  • वर्ष 1840 में बलवीर सेन को कैदकर अमृतसर के गोविन्दगढ़ किले में रखा गया था।
  • 9 मार्च, 1846 को मंडी रियासत ब्रिटिश हुकूमत के नियंत्रण में आ गई।
  • वर्ष 1871 में लॉर्ड मायो मंडी आये थे।
  • वर्ष 1872 में बिजे सेन ने ‘पालमपुर दरबार’ में भाग लिया था ।
  • वर्ष 1874 में सर हेनरी डेविस ने मंडी की यात्रा की थी ।
  • वर्ष 1877 में राजा विजे सेन ने ‘दिल्ली दरबार’ में भाग लिया तथा व्यास तट पर ‘विक्टोरिया सस्पेंशन ब्रिज’ का निर्माण करवाया था ।
  • वर्ष 1881 में विजे सेन ने उहल नदी पर ‘सस्पेंशन ब्रिज’ तथा मंडी-कुल्लू सड़क का निर्माण करवाया था ।
  • वर्ष 1883 में चार्ल्स हचिन्सन ने मंडी की यात्रा की थी ।
  • वर्ष 1899 में लॉर्ड एल्गिन ने मंडी की यात्रा की थी ।
  • वर्ष 1901 में पादाजीवानंद को जोधपुर से बुलाकर मंडी रियासत का वजीर नियुक्त किया गया जिन्हें ‘रायबहादुर’ की उपाधि प्रदान की गई ।
  • 1902 ई. में विजे सेन की मृत्यु हो गई।
  • वर्ष 1906 में लाला लाजपत राय मंडी आए थे।
  • वर्ष 1906 में भवानी सेन ने ‘दरबार हॉल’ का निर्माण करवाया था ।
  • वर्ष 1909 में राजा भवानी सेन के समय मंडी रियासत में किसान आन्दोलन’ हुआ था ।
  • वर्ष 1911 में राजा भवानी सेन ने ‘दिल्ली दरबार’ में भाग लिया था ।
  • 1 नवंबर, 1921 को मंडी से पंजाब सरकार का नियंत्रण हटाकर ब्रिटिश-भारत के अधीन कर लिया गया।
  • जोगेन्दर सेन (1925-1948) मंडी रियासत के अंतिम शासक थे।
  • मंडी जिले में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदी सतलुज और व्यास है।
  • सतलुज नदी सोलन और शिमला जिले से मंडी जिले की सीमा बनाती है।
  • व्यास नदी लाजरी के पास मंडी जिले प्रवेश करती है। इस स्थान पर सैंज और तिरथन नदी व्यास में मिलती है। व्यास नदी में उत्तर दिशा से उहल, लूनी और रीना नदी तथा दक्षिण दिशा से जन्जेहली, सुकेती, सोन भखर और रमोली नदियाँ मिलती हैं।
  • सालापाड़ नामक स्थान पर व्यास और सतलुज नदी का संगम होता है।
  • मंडी जिले में अवस्थित प्रमुख प्राकृतिक झील : रिवालसर, पराशर, कामरूनाग, कुमारवाह, कुन्तभयोग, कलासर तथा सुखमार ।
  • मंडी जिले में अवस्थित प्रमुख कृत्रिम झील : पण्डोह झील |
  • मंडी जिले में सतलुज नदी पर तात्ता पानी झरना अवस्थित है। दुल्ची दर्रा मंडी जिले में अवस्थित है।
  • मंडी जिले को ‘छोटी काशी’ के नाम से भी जाना जाता है।
  • मंडी जिले की प्रमुख फसल: गेहूँ, मक्का, चावल, ज्वार तथा जौ ।
  • मंडी जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल : त्रिलोकीनाथ मंदिर, काली देवी मंदिर, मंडी का महादेव मंदिर, पंचनाग शिव मंदिर, महामाया मंदिर, सती स्तंभ, बाबाकोट मंदिर, बाबा भूतनाथ मंदिर ।
  • मंडी जिले के प्रसिद्ध स्थल : रिवालसर झील, परासर तथा पंडोह ।
Mandi District GK Question Answer:-

1. पंजाब के पहाड़ी राज्यों में मण्डी रियासत के राजा की स्थिति निम्नलिखित में से किससे मेल खाती है?

(A) राजा को देवतुल्य माना जाता है।

(B) राजा को भगवान का प्रतिशासक माना जाता है।

(C) राजा ने अपनी प्रभुसत्ता को भगवान के पक्ष में त्याग दिया है।

(D) उपर्युक्त सभी

 

2. किस वाइसराय की 1863 ईसवी में मण्डी रियासत के चौंतड़ा में मृत्यु हो गई?

(A) लार्ड एलगिन-I

(B) लार्ड मेयो

(C) लार्ड लारेन्स

(D) लार्ड रिप्पन

 

3. 1909 में मण्डी के राजा के विरुद्ध जो बगावत हुई जिसमें वजीर और अन्य अधिकारी बन्दी बनाकर जेल भेज दिये गए उसका नेतृत्व किसने किया था ?

(A) मियाँ जवाहर सिंह

(B) स्वामी कृष्णानंद

(C) शोभाराम

(D) मथरूदास

 

4.1554 के आस-पास मण्डी के किस राजा ने द्रंग और गुम्मा को कब्जे में कर लिया? 

(A) साहिब सेन

(B) बाहू सेन

(C) वीर सेन

(D) सूरज सेन

 

5. भंगाल रियासत के किस राजा को मण्डी के राजा सिद्धसेन ने धोखे से मार दिया? 

(A) रघुनाथ पाल

(B) दलेल पाल

(C) पृथी पाल

(D) मान पाल

 

6. मियाँ जवाहर सिंह और रानी खैरगढ़ी के नेतृत्व में मण्डी षड्यन्त्र किस वर्ष हुआ?

(A) 1909-10

(B) 1914-15

(C) 1933-34

(D) 1944-45

 

7. मण्डी शहर के समीप कौन-सा धार्मिक स्थान नागों को समर्पित है?

(A) कामरूनाग

(B) माहूनाग

(C) केलांगनाग

(D) नागचला

 

8. मण्डी जिले के सुंदरनगर में किस साधू की पूजा की जाती है?

(A) व्यास

(B) जम्दग्नि

(C) वशिष्ठ

(D) सुखदेव

 

9. हि.प्र. के मण्डी जिले का रिवाल्सर गाँव निम्नलिखित में से किससे जुड़ा है ?

(A) पद्मसंभव

(B) लोमस ऋषि

(C) गुरु गोबिंद सिंह

(D) उपर्युक्त सभी

 

10. हिमाचल प्रदेश के मण्डी शहर के पास ब्यास नदी पर मोअल्लंक (सस्पेंसन ब्रिज) किस वर्ष बनाया गया?

(A) 1878 ईसवी

(B) 1882 ईसवी

(C) 1888 ईसवी

(D) 1894 ईसवी

 

11. मण्डी शहर पर विक्टोरिया पुल किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था?

(A) 1877

(B) 1887

(C) 1897

(D) 1907

 

12. 1909 ईसवी में मण्डी के राजा के विरुद्ध किसने आन्दोलन संगठित किया?

(A) मथरा दास

(B) हरदेव

(C) मियाँ जवाहर सिंह

(D) शोभा राम

 

13. मण्डी के किस राजा ने अपने राज्य का प्रशासन अपने भतीजे बलबीर सेन को सौंप दिया था? 

(A) इश्वरी सेन

(B) जालिम सेन

(C) बिजाई सेन

(D) भवानी सेन

 

14. मण्डी के किस राजा ने माधोराय को मण्डी रियासत का कुल देवता बनाया?

(A) सूरजसेन

(B) अजबर सेन

(C) बाहूसेन

(D) सिद्धसेन

 

15. मण्डी जिले का गठन कैसे हुआ?

(A) मंडी रियासत को जिले में बदल दिया गया

(B) मंडी और सुकेत रियासत के एकीकरण द्वारा

(C) मंडी, कुनीहर और उनकी रियासतों को मिलाकर

(D) बिलासपुर और मंडी को मिलाकर

 

16. आयुर्वेद विभाग ने मण्डी जिले में किस स्थान पर हर्बल गार्डन स्थापित किया है?

(A) सरकाबाट

(B) सुन्दरनगर

(C) करसोग

(D) जोगिन्दर नगर

 

17. 1906 ई. में मण्डी के किस राजा ने दरबार हॉल बनवाया?

(A) सूरजसेन

(B) साहिब सेन

(C) भवानीसेन

(D) जालिमसेन

 

18. मण्डी के किस शासक ने 1625 ई. में कमलाड किले का निर्माण किया?

(A) सूरजसेन

(B) साहिब सेन

(C) भवानीसेन

(D) जालिमसेन

 

19. कौन-सा वक्तव्य असत्य है?

(A) 1 मई, 1960 को किन्नौर जिला बना।

(B) 1 जुलाई, 1954 ई. को बिलासपुर का हिमाचल प्रदेश में विलय हुआ।

(C) हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व बिलासपुर ‘ग’ श्रेणी का राज्य था।

(D) 1948 तक सुकेत महासू जिले का हिस्सा था।

 

20. जोगिन्दर नगर के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है

(A) राजस्व प्रशिक्षण संस्थान स्थित है।

(B) रेल यातायात से जुड़ा

(C) जिला मंडी में स्थित है।

(D) यहाँ हवाई अड्डा है।

 

21. सन् 1526 ई. में अजबर सेन द्वारा स्थापित शहर निम्न में से कौन-सा है?

(A) मनाली

(B) चम्बा

(C) मंडी

 

22. मंडी के उस राजा का नाम बताइए जिसने 1911 ई. में दिल्ली के राज्याभिषेक दरबार में उपस्थिति दर्ज कराई।

(A) माधवसेन

(B) साहिब सेन

(C) भवानीसेन

(D) जालिमसेन

 

23. सुकेत रियासत की स्थापना (765 ई. में) किसने की?

(A) बाणसेन

(B) गिरी सेन

(C) वीरसेन

(D) अजबर सेन

 

24. सुकेत रियासत का आधुनिक नाम क्या है?

(A) मण्डी

(B) बिलासपुर

(C) करसोग

 (D) सुन्दरनगर

 

25. मण्डी के किस राजा ने ‘चुप रहना वरदान’ सिद्धांत को अपनाकर अपने दरबारियों तथा अधिकारियों में इस सिद्धांत को विकसित करने का प्रयत्न किया।

(A) सूरमा सेन

(B) शमशेर सेन

(C) ईश्वरी सेन

(D) जालिम सेन

 

26. 1527 में मण्डी शहर की स्थापना किस शासक ने की?

(A) अजबर सेन

(B) शमशेर सेन

(C) ईश्वरी सेन

(D) जालिम सेन

 

27. मण्डी राज्य की स्थापना किस शताब्दी में हुई थी? 

(A) 14वीं

(B) 7वीं

(C) 10वीं

(D) 5वीं

 

 

28. मण्डी के किस राजा को काँगड़ा के राजा संसार चंद ने 12 वर्षों तक नादौन में बंदी बनाए रखा?

(A) सिद्धसेन

(B) सूरज सेन

 (C) ईश्वरी सेन

 

29. 1820 ई. में सुकेत आने वाले यूरोपीय कौन थे?

(A) हंचिन्सन

(B) विलियम मूरक्रॉफ्ट

(C) लार्ड कर्जन

(D) लार्ड मायो

 

30. लॉर्ड इल्गिन द्वितीय किस वर्ष मण्डी आये थे?

(A) 1877 ई.

(B) 1882 ई.

(C) 1899 ई.

(D) 1908 ई.

 

31. मण्डी शहर के ‘दमदमा महल’ का निर्माण किसने करवाया था?

(A) अजबर सेन

(B) सूरजसेन

(C) बाहुसेन

(D) जयचंद

 

32. सुन्दरनगर का प्राचीन नाम क्या था?

(A) बनेड़

(B) ब्रह्मपुर

(C) धमेरी

(D) हिमली

 

33. 1934 ई. में किस पहाड़ी रियासत ने प्रथम पंचायती राज कानून बनाया था?

(A) काँगड़ा

(B) कुल्लू

(C) मण्डी

(D) सिरमौर

 

34. मण्डी जिले की जनसंख्या कितनी है? (2011 में) –

(A) 13 लाख 38 हजार

(B) 11 लाख 78 हजार

(C) 9,99,777

(D) 7 लाख 21 हजार

 

35. मण्डी में कितनी विधानसभा सीटें हैं?

(A) 7

(B) 9

(C) 10

(D) 14

उत्तर-

 

36. सुकेत रियासत का अंतिम राजा कौन था?

(A) बाहुसेन

(B) बाणसेन

(C) लक्ष्मण सेन

(D) कर्ण सेन

 

37. सुकेत की राजधानी सुन्दरनगर की स्थापना 1712 ई. में किसने की थी?

(A) श्यामसेन

(B) गरुणसेन

(C) ईश्वरी सेन

(D) बाहुसेन

 

38. मण्डी रियासत का अंतिम राजा कौन था?

(A) भवानी सेन

(B) जोगेन्द्र सेन

(C) ईश्वरी सेन

(D) सिद्धसेन

 

39. मण्डी का कौन-सा राजा 1877 ई. में दिल्ली दरबार में उपस्थित था?

(A) सिद्ध सेन

(B) विजय सेन

(C) चतर सेन

(D) सूरज सेन

 

40. मण्डी रियासत किस राज्य की शाखा थी?

(A) चम्बा

(B) काँगड़ा

(C) सुकेत

(D) कुल्लू

 

41. मण्डी के सुरखपुर दुर्ग (1695 ई.) का निर्माण किसने करवाया था ?

(A) सिद्धसेन

(B) विजयसेन

(C) श्यामसेन

(D) गरुणसेन

 

42. गासो वजीर और सरदार ज्वाला सिंह वजीर किस राज्य से संबंध रखते थे?

(A) कुल्लू

(B) मण्डी

(C) चम्बा

(D) काँगड़ा

 

43. मण्डी रियासत का कौन-सा राजा ईश्वरीसेन की रखैल का बेटा था?

(A) जालिम सेन

(B) बलबीर सेन

(C) शमशेर सेन

(D) भूप पाल

 

44. 850-900 ईसवी के आसपास सुकेत रियासत ने कुल्लू के किस राजा को बन्दी बनाया?

(A) सिद्ध पाल

(B) बहादुर सिंह

(C) भूप पाल

(D) बिधि सिंह

More Pages:-

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com  आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs  के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है। 

Join Us:-

Like Our Facebook PageClick here
Join Us oN TelegramClick here
Join Us On InstagramClick Here
Digital Marketing CourseCLICK HERE

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!