HP Printing And Stationery Dept. Peon Chowkidar,Machine Attendant & Packers Recruitment 2023:-नियन्त्रक, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, हिमाचल प्रदेश शिमला – 171005 में दैनिक वेतन (₹ 375/- या जैसा कि सरकार द्वारा समय-2 पर संशोधित किया जाएगा ) पर चपरासी, चौकीदार, बांईडिंग मशीन परिचर तथा पैकर, सभी वर्ग IV के पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं ।
Read More:-
- HP High Court Various Jobs 2023
- HP SBI Apprentice Jobs 2023
- SJVN Junior Field Engineer & Junior Field Officer Jobs 2023
- SJVN Field Engineer & Field Officer Jobs 2023
- NRTC Parwanoo Jobs 2023
HP Printing And Stationery Department Peon Chowkidar,Machine Attendant & Packers Notification 2023 has been out for Various posts. Candidates can check more details about HP Printing And Stationery Dept. Peon Chowkidar,Machine Attendant & Packers Recruitment 2023 for Various Vacancies here.
Table of Contents
ToggleHP Printing And Stationery Dept. Peon Chowkidar,Machine Attendant & Packers Recruitment 2023 Overview:-
HP Printing And Stationery Department Notification 2023 has been out for Various vacancies . For the convenience of the candidates, we have tabulated the HP Printing And Stationery Department Jobs 2023 Overview Here:-
Recruitment Board | Himachal Pradesh Printing And Stationery Department |
Post Name | Peon,Chowkidar ,Binding Machine Attendant & Packer |
Last Date | 02-10-2023 |
Category | HPPNS Jobs 2023 |
Job Location | Himachal Pradesh |
Application Mode | Offline |
Vacancy Details:-HPPNS Jobs 2023
Post Name | No. of Posts |
---|---|
Peon | 02 |
Chowkidar | 03 |
Binding Machine Attendant | 07 |
Packer | 02 |
Important Instructions:-
1.आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र में प्रदान की गई जगह में एक प्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो एवं आवश्यक योग्यता (ओं) और अनुभवयदि कोई हो, आदि से सम्बन्धित सूचना सहित, आवेदन प्राप्ति की अन्तिम तिथि 02-10-2023 को सांय 05-00 बजे तक या इससे पूर्व नियन्त्रक, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, हिमाचल प्रदेशशिमला-5 के कार्यालय में जमा करने होगें / पहुंच जाने चाहिए। जबकि अधिसूचित जनजातीय / दुर्गम / कठिन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 17-10-2023 होगी।
2. उम्मीदवारों को उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने से पहले सावधानी से निर्देशों को पढ़ना होगाजो मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग की वेबसाइट http://hppns.hp.gov.in में “Download Form” Tab पर उपलब्ध हैं जहां से उम्मीदवार इन दस्तावेजों की प्रतियों को डाऊनलोड कर सकते हैं।
3. अपूर्ण आवेदन या देय / अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन या आवेदन निर्धारित प्रारूप के अनुसार न होने पर या मूल्यांकन प्रपत्र संलग्न न करने पर आवेदन अस्वीकार / रद्द कर दिये जाएंगे तथा उससे सम्बन्धित कोई भी पत्राचार नहीं किया जायेगा।
4.अभ्यर्थियों को किसी भी बाद के चरण में अस्वीकृति से बचने के लिए विज्ञापन में वर्णित श्रेणीआयु और आवश्यक योग्यता इत्यादि के संबंध में अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी होगी।
5. उम्मीदवारों का नाम हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
6. अभ्यर्थी वर्ग- IV के पद (पदों) के लिए तभी पात्र होगा / होगी यदि उसने हिमाचल प्रदेश में अवस्थित किसी स्कूल / संस्थान से आठवीं या दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो परन्तु यह शर्त हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासियों को लागू नहीं होगी।
7. सेवारत उम्मीदवार अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए अपने विभागाध्यक्ष / नियोक्ता को सूचना के साथ आवेदन कर सकते हैं। सेवारत उम्मीदवारों को मूल्यांकन में भाग लेने की अनुमति तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक वह संबंधित नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं लाते हैं।
8. मूल्यांकन के समय सभी दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों को मूल रूप में प्रस्तुत करना होगा। यदि आवेदक इसमें विफल रहता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द / अस्वीकार कर दी जाएगी।
9. आवेदन नियन्त्रक, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, हि०प्र०शिमला – 171005 को संबोधित करके पंजीकृत कवर / स्पीड पोस्ट द्वारा या व्यक्तिगत रूप में जमा करवाना होगा।
10.आवेदन पत्र वाले लिफाफे के शीर्ष पर चपरासी के पद के लिए आवेदन” अथवा “चौकीदार के पद के लिए आवेदन” अथवा “बांईडिंग मशीन परिचर के पद के लिए आवेदन” अथवा “पैकर के पद के लिए आवेदन” लिखा होना चाहिए।
11. किसी भी तरह के डाक विलम्ब के लिए विभाग जिम्मेवार नहीं होगा।
12. अभ्यर्थी को मूल्यांकन के लिए किसी प्रकार का टी०ए० / डी०ए० देय नहीं होगा।
13. विवाद यदि कोई हो, शिमला स्थित न्यायालय क्षेत्राधिकार के अधीन होगा।
14. भरे जाने वाले पदों की संख्या बढाई अथवा घटाई जा सकती है।
15. उम्मीदवारों के चयन हेतु तैयार किये जाने वाला पैनल आगामी एक वर्ष के लिये प्रभावी रहेगा और उस दौरान यदि कोई चयनित उम्मीदवार चयनित पद पर कार्य ग्रहण नहीं करता है अथवा किसी भी कारण से सम्बन्धित श्रेणी का कोई पद रिक्त होता है तो उस पद को उस पैनल में रखे गए उम्मीदवारों में से वरिष्ठता के आधार पर भरा जाएगा ।
Education Qualification Details:-HPPNS Notification 2023
Post Name | Education |
---|---|
Peon | (क) अनिवार्य योग्यता किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड / संस्था से दसवीं की परीक्षा या इसके समतुल्य परीक्षा पास की हो । (ख) वांछनीय योग्यता हिमाचल प्रदेश की रुढ़ियों, रीतियों और बोलियों का ज्ञान और प्रदेश में विद्यमान विशिष्ट दशाओं में नियुक्ति के लिए उपयुक्तता। |
Chowkidar | (क) अनिवार्य योग्यता किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/संस्थान से आठवीं पास। (ख) वांछनीय योग्यता हिमाचल प्रदेश की रुढ़ियों, रीतियों और बोलियों का ज्ञान और प्रदेश में विद्यमान विशिष्ट दशाओं में नियुक्ति के लिए उपयुक्तता। |
Binding Machine Attendant | (क) अनिवार्य योग्यता किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड / संस्थान से आठवीं पास (ख) वांछनीय योग्यता (i) हिमाचल प्रदेश की रुढ़ियों / रीतियों और बोलियों का ज्ञान और प्रदेश में विद्यमान विशिष्ट दशाओं में नियुक्ति के लिए उपयुक्तता। (ii) साधारण बांईडिंग का ज्ञान । |
Packer | (क) अनिवार्य योग्यता (i) मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड / संस्थान आठवीं पास या इसके समतुल्य। (ii) किसी सरकारी/ अर्धसरकारी कार्यालय में पांच वर्ष का पैकर के पद पर व्यवहारिक अनुभव (ख) वांछनीय योग्यता हिमाचल प्रदेश की रुढ़ियों रीतियों और बोलियों का ज्ञान और प्रदेश में विद्यमान विशिष्ट दशाओं में नियुक्ति के लिए उपयुक्तता। |
Age Limit:-
Minimum Age Limit | 18 Years |
Maximum Age Limit | 45 Years |
How To apply :-
आवेदन कैसे करें :- अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होगा और आवेदन नियन्त्रक, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, हिमाचल प्रदेश, शिमला-171005 के कार्यालय में दिनांक 02-10-2023 को सांय 05-00 बजे तक पहुंच जाने चाहिएं। अधिसूचित जनजातीय / दुर्गम / कठिन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के आवेदन दिनांक 17-10-2023 को सांय 05-00 बजे तक इस कार्यालय में पहुंच जाने चाहिएं। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ मूल्यांकन प्रपत्र के अतिरिक्त अन्य प्रमाण पत्र / दस्तावेजों की प्रतिलिपियां संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। परीक्षा शुल्क: कोई परीक्षा शुल्क नहीं।
Important Date:-
Start Date | 02-09-2023 |
Last Date | 02-10-2023 |
Important Links:-
Official Notification & Application form | CLICK HERE |
02-10-2023
Offline
HP Printing And Stationery Dept. Peon Chowkidar,Machine Attendant & Packers Recruitment 2023
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |