Kangra District GK

Kangra District GK

Facebook
WhatsApp
Telegram

Kangra District GK :-इस पोस्ट में    काँगड़ा  जिले के बारे में महत्ब्पूर्ण जानकारी है। जो की अक्सर हिमाचल प्रदेश के पेपर में पूछी जाती है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आगे शेयर जरूर करे। 

Read More:- Hamirpur District GK

Kangra District GK

 जिले के रूप में गठन 1 नवंबर 1966  
जिला मुख्यालय    काँगड़ा    
उप मंडल 14((बैजनाथ,देहरा,धीरा,धर्मशाला,फतेहपुर,इन्दोरा,जयसिंहपुर,ज्वालामुखी.ज्वाली,काँगड़ा,नगरोटा बगवां,नूरपुर,पालमपुर,शाहपुर) )
विकास खंड 15
विधानसभा क्षेत्र14
क्षेत्रफल5,739 बर्ग किलोमीटर 

Read More:- Sirmaur District GK

Important Kangra District GK:-

  • 9 मार्च, 1846 से 1 नवम्बर, 1966 तक कांगड़ा पंजाब राज्य का एक हिस्सा था। पंजाब राज्य पुनर्गठन के पश्चात् कांगड़ा का हिमाचल प्रदेश में विलय कर दिया गया।
  • 1 सितम्बर, 1972 को कांगड़ा जिले को काटकर ऊना, हमीरपुर एवं कांगड़ा जिलों का गठन किया गया
  • ‘कांगड़ा’ का अर्थ है– कान का गढ़। भगवान शिव ने जब जालंधर राक्षस को मारा तो उसके कान जिस जगह पर गिरे वही स्थान कालंतर में कांगड़ा कहलाया।
  • कांगड़ा, त्रिगर्त नाम से विख्यात हिमाचल प्रदेश की अति प्राचीन रियासत है। महाभारत काल (द्वापर युग) में इसकी स्थापना सुशर्मा नाम के एक राजा ने की थी जो कटोच वंशीय था।
  • कटोच राजवंश जिसका उद्भव हिमाचल प्रदेश में हुआ एवं जिसके अस्तित्व का आव्रजन से कोई लेना-देना नहीं है ।
  • त्रिगर्त का नाम ‘महाभारत’, ‘पुराणों’ और ‘राजतरंगिणी’ में मिलता है। पाणिनी के ‘अष्टाध्यायी’ में त्रिगर्त को ‘आयुधजीवी संघ’ कहा गया है।
  • ‘आयुधजीवी संघ’ का शाब्दिक अर्थ है- लड़ाकू प्रजाति ।
  • ‘राजतरंगिणी’ के अनुसार 470 ई. में श्रेष्ठ सेना तथा 520 ई. में प्रवर सेना (दोनों कश्मीर .के राजा) ने त्रिगर्त पर आक्रमण कर उसे जीता था।
  • 635 ई. में हुएन-त्-सांग कांगड़ा के राजा उतितों (उदिया) के मेहमान बनकर कांगड़ा आए थे।
  • 643 ई. में हुएन-त्-सांग पुनः कांगड़ा आए ।
  • कांगड़ा के राजा पृथ्वीचन्द (883-903) ने कश्मीर के राजा शंकरवर्मन के विरुद्ध युद्ध किया था ।
  • वर्ष 1009 में महमूद गज़नवी ने औहिन्द के राजा आनंदपाल और उसके पुत्र ब्रह्मपाल को हराकर कांगड़ा पर आक्रमण किया था। उस समय कांगड़ा का राजा जगदीश चंद्र था।
  • वर्ष 1043 तक कांगड़ा किला तुर्कों के कब्जे में रहा 1043 ई. में तोमर राजाओं ने कांगड़ा किला आजाद करवाया।
  • 1051-1052 ई. में तुर्कों ने पुनः कांगड़ा किला अपने कब्जे में ले लिया।
  • वर्ष 1060 में कांगड़ा के राजाओं ने पुनः कांगड़ा किला पर कब्जा कर लिया।
  • 1170 ई. में पद्मचन्द और पूर्वचन्द (जसवान राज्य का संस्थापक) ने कांगड़ा पर राज किया।
  • वर्ष 1337 में मुहम्मद बिन तुगलक के आक्रमण के समय पृथ्वीचन्द कांगड़ा का राजा था।
  • वर्ष 1365 में फिरोजशाह तुगलक के आक्रमण के समय रूपचन्द कांगड़ा का राजा था।
  • रूपचन्द का नाम ‘मानिकचन्द’ द्वारा लिखित नाटक ‘धर्मचन्द नाटक’ में भी मिला है जो 1562 ई. के आस-पास लिखा गया था ।
  • कांगड़ा के राजा मेघचन्द के समय वर्ष 1398 में तैमूरलंग ने शिवालिक की पहाड़ियों को लूटा था।
  • वर्ष 1399 में वापसी में तैमूरलंग ने धमेरी (नूरपुर) को लूटा था।
  • त्रिलोकचन्द (1605-1612 ई.) और हरिचन्द-II (1612-1627) जहाँगीर के समकालीन कांगड़ा के राजा थे।
  • 1660 ई. से 1697 ई. तक वीजापुर, 1697 ई. से 1748 ई. तक आलमपुर और 1771 से 1824 ई. तक सुजानपुर टिहरा कांगड़ा रियासत की राजधानी रही।
  • 1660 ई. से पूर्व तथा 1824 ई. के बाद कांगड़ा रियासत की राजधानी कांगड़ा शहर थी।
  • वर्ष 1855 में अंग्रेजों ने कांगड़ा रियासत की राजधानी धर्मशाला स्थानांतरित कर दी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1846 में लॉर्ड मैक्लोड ने धर्मशाला शहर की स्थापना की थी।
  • कांगड़ा की यात्रा करने वाले यूरोपीय यात्री वर्ष 1615 में थामस कोरयाट ने कांगड़ा की यात्रा की। वर्ष 1666 में थेवेनोट ने कांगड़ा की यात्रा की। वर्ष 1783 में फॉस्टर ने कांगड़ा की यात्रा की। वर्ष 1832 में विलियम मूरक्रॉफ्ट ने कांगड़ा की यात्रा की।
  • कांगड़ा जिले के पहाड़ी इलाके में बेहद उतार चढ़ाव वाले भू-भाग हैं। इस जिले की समुद्र तल से औसत ऊँचाई 550 मीटर से 5,500 मीटर तक है।
  • कांगड़ा जिले के 3 अलग-अलग क्षेत्र हैं- 1. कम ऊँचाई वाली पहाड़ियाँ (लगभग 900 मीटर की ऊँचाई तक) 12. मध्य की पहाड़ियाँ (900 मीटर से 1,500 मीटर तक)। 3. उच्च पहाड़ियाँ (1,500 मीटर से 5,500 मीटर तक) ।
  • कांगड़ा जिले में अवस्थित प्रमुख चोटियाँ-घोरा तन तनु, हनुमान टिव्वा तथा चोलांग । कांगड़ा जिले में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदी व्यास नदी है।
  • व्यास नदी की कांगड़ा जिले में प्रमुख सहायक नदियाँ: अवा, नंद खड्डु, बुहल खड्डु, देहर खड्ड, निगल या नयोगल, खरोंन, गज खड्डु, बुनेर खड्ड (वाणगंगा खड्ड), पोला खड्डु, नेकर खड्ड, विन्नुन (विंदुका), विनवा, चक्की तथा मसेह।
  • कांगड़ा जिले में अवस्थित प्रमुख ग्लेशियर–शाह, सिली, लालुनी, भादल, कुरु, तंतगैर और रायघर ।
  • कांगड़ा जिले में अवस्थित प्रमुख झरने–भागसुनाथ, कोपरा तथा सलोल ।
  • कांगड़ा जिले में अवस्थित प्रमुख झीलें–कारेरी झील तथा पौंग झील।
  • कांगड़ा जिले में अवस्थित प्रमुख दर्रे–तमशार, आशागली, इन्द्राहार, कढ़ी कुकड़ी, शिंगूर, बड़ा लवला, भेरियांग, चौरी, तेलंग, निकोडा, मनाली, भीमघसूतरी तथा वारू ।
  • नगरोटा बागवां, कांगड़ा, संसारपुर, टैरिस, ज्वाली तथा देहरागोपीपुर कांगड़ा जिले के प्रमुख औद्योगिक केन्द्र हैं।
  • कांगड़ा जिले में मुख्यतया कांगड़ी भाषा बोली जाती है।
  • चिन्माया हिमाचल प्रदेश का एकमात्र बांस उद्योग केन्द्र कांगड़ा जिले में अवस्थित है।
  • कांगड़ा जिले के प्रमुख प्रसिद्ध स्थल : धर्मशाला, कांगड़ा आर्ट म्यूजियम, युद्ध स्मारक, पालमपुर, कांगला घाटी, सर जोन चर्च, डल झील तथा मशरूर ।
  • कांगड़ा जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल : ब्रजेश्वरी मंदिर, ज्वालामुखी मंदिर, त्रिलोकीनाथ मंदिर, चामुंडेश्वरी मंदिर, मशरूर का चट्टान कट मंदिर, अवलोकितेश्वर मंदिर, शिवु का थान, बैजनाथ में महावीर एवं बह्म मंदिर, नूरपुर में वृजराज स्वामी मंदिर आदि । ज्वालामुखी मेला और नवादा मेला कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध मेले हैं।
  • हिमाचल प्रदेश सरकार ने कांगड़ा स्थित चामुण्डा धाम को जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी तथा अमरनाथ की भाँति विशिष्ट पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।
Kangra District GK Question Answer:-

1. किस रियासत के राजा ने काँगड़ा के राजा जयचन्द को बन्दी बनाने में अकबर की मदद की?

(A) नूरपुर

(B) गुलेर 

(C) जसवां.

(D) सिब्बा

 

2. धर्मशाला शहर के नजदीक किस स्थान को ‘छोटा इजराइल’ कहा जाता है?

(A) सिद्धबाड़ी

(B) मटौर

(C) शाहकोट

 (D) धर्मकोट

 

3. धर्मशाला के समीप किस गाँव में ध्यान (Meditation) के लिए। ‘Vipassana’ केन्द्र स्थित है?

(A) सिद्धबाड़ी

(B) मटौर

(C) शाहकोट

 (D) धर्मकोट

 

4. त्रियुण्ड और धर्मकोट किस जिले में स्थित है? 

(A) सिरमौर

(B) काँगड़ा

(C) ऊना

(D) शिमला

 

5. काँगड़ा का कौन-सा राजा शिकार खेलते समय कुएँ में गिर गया और उसे मरा हुआ मान लिया गया?

(A) मेघ चन्द

(B) हरि चन्द प्रथम

(C) जय चन्द

(D) त्रिलोक चन्द

 

6. नूरपुर रियासत पर राज करने वाला अन्तिम राजा कौन था?

(A) वीर सिंह

(B) राजरूप सिंह

(C) जगत सिंह

(D) पृथ्वी सिंह

 

7. ‘बड़ा भंगाल’ किस जिले में स्थित है?

(A) लाहौल-स्पीति

(B) चम्बा

(C) काँगड़ा

(D) ऊना

 

8. शाहजहाँ ने नूरपुर के किस राजा को बलख के उज्बेकों के विरुद्ध लड़ने के लिए भेजा था?

(A) राजेन्द्र सिंह

(B) जगत सिंह

(C) बासू

(D) मन्धाता

 

9. नूरपुर रियासत के राजाओं के वंशज का नाम क्या था?

(A) ढटवालिया

(B) गुलेरिया

(C) मनकोटिया

(D) पठानिया

 

10. नूरपुर के किस राजा ने अपने राज्य पर कब्जा होने के बाद महाराजा रणजीत सिंह से जागीर लेने से इन्कार कर दिया?

(A) वीर सिंह

(B) जगत सिंह

(C) बासू

(D) सूरजमल

 

11. कौन गुलेर रियासत का शासक नहीं है? 

(A) हरीचंद

(B) हमीरचंद

(C) रामचंद

(D) अभयचंद

 

12. त्रिगर्त के सुविख्यात घराने के किस मुखिया ने अपनी बेटी का विवाह किराग्राम के राणा से किया जो उसके मातहतों में से एक था?

(A) हृदय चन्द्र

(B) जय चन्द्र

(C) गजमल चन्द्र

(D) द्रुपद चन्द्र

 

13. त्रिर्गत के किस राजा ने अपनी पुत्री का विवाह बैजनाथ के राणा लक्ष्मण चन्द्र से किया जो उसका अधीनस्थ जागीरदार था?

(A) रूपचंद्र

(B) जय चन्द्र

(C) अनिरुद्ध चंद

(D) हृदय चंद्र

 

14. काँगड़ा रियासत से और कई रियासतें निकलीं। सबसे पहली निकलने वाली शाखा कौन-सी थी।

(A) गुलेर

(B) जसंवा

(C) सिब्बा

(D) दातारपुर

 

15. काँगड़ा क्षेत्र में सबसे छोटी रियासत कौन-सी थी?

(A) दतारपुर

(B) जसवाँ

(C) कुटलैहड़

(D) सिब्या

 

16. कौन-सी रियासत से सिब्बा रियासत का जन्म हुआ?

 (A) गुलेर

(B) दत्तारपुर

(C) जसवाँ

(D) नूरपुर

 

17. काँगड़ा के किस क्षेत्र के राणा ने पानी का मार्ग खोलने के लिये अपनी बहू की बलि दी, बताई जाती है?

(A) घड़ोह

(B)कनिहयारा

(C) चड़ी

(D) पालम

 

18. काँगड़ा का पहला मुगल गवर्नर था-

(A) नवाब अली खान

(B) कुली खान

(C) बैरम खान

(D) गाजी खान

 

19. कनिंघम के अनुसार काँगड़ा रियासत समूह में कौन-सी रियासत आती हैं?

(A) जो झेलम और व्यास के बीच हैं

(B) जो रावी और ब्यास के बीच है

(C) जो ब्यास और सतलुज के बीच हैं

(D) जो रावी और सतलुज के बीच हैं

 

20. काँगड़ा की कौन-सी रियासत के राजा सूर्यवंशी थे?

(A) गुलेर

(B) सिब्बा

(C) जस्वान

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

21. काँगड़ा का कौन-सा राजा उसी वर्ष गद्दी पर बैठा जिस वर्ष जहाँगीर गद्दी पर बैठे थे?

(A) विधीचंद

(B) भीमचंद

(C) जयचंद

(D) त्रिलोक चंद

 

22. गुलेर रियासत को राजधानी थी-

(A) नूरपुर

(B) पालमपुर

(C) नगरोटा

(D) हरिपुर

 

23. हचिसन और वोगल निम्नलिखित में से किसे मोहम्मदन रियासत मानतेहै?

(A) नूरपुर

(B) शाहपुर

(C) दतारपुर

(D) कुटलैहड़

 

24. उस गद्दण का क्या नाम था जिससे काँगड़ा के राजा संसार चन्द्र को प्यार हो गया?

(A) शाहपुर और सिव्वा

(B) सिब्बा और दतारपुर

(C) कोटला और जसवाँ

(D) शाहपुर और कोटला

 

 

25. निम्नलिखित में से कौन-सी रियासतें गुलेर रियासत से उपजी शाखाएँ

(A) घमण्ड चंद

(B) अनिरुद्ध चंद

(C) संसार चंद

(D) ध्रुवदेव चंद

 

26. काँगड़ा रियासत का अंतिम राजा कौन था?

(A) भूमाचंद

(B) मेघचंद

(C) लुहार चंद

(D) किरात चंद

 

27. प्राचीन काँगड़ा राज्य के कटोच राजवंश का संस्थापक किसे माना जाता है?

(A) भूमाचंद

(B) सागरचंद

(C) लुहार चंद

(D) पृथ्वीचंद

 

28. काँगड़ा रियासत के किस वंशज को मेजर की उपाधी 1888 में ब्रिटिश आर्मी में दी गई थी?

(A) सागरचंद

(B) जयचंद

(C) लुहार चंद

(D) उदय चंद

 

29. किस रियासत का राजा अपनी रियासत सिखों से बचाने में कामयाब रहा था क्योंकि उसने अपने परिवार की 2 राजकुमारियों का विवाह ध्यान सिंह (महाराजा रणजीत सिंह का मंत्री) के परिवार के साथ किया था?

(A) दत्तारपुर

(B) कुटलेहर

(C) गुलेर

(D) सिब्बा

 

30. काँगड़ा के राजा धर्म चन्द का दरबारी कवि जिसने 1562 ई. में धर्म चन्द नाटक लिखा कौन था?

(A) गणेश सिंह

(B) कन्हैया लाल शर्मा

(C) मानिक चन्द

(D) पदम चन्द गुलेरी

 

31. निम्नलिखित में से किस रियासत के क्षेत्र को उन्नीसवीं शताब्दी में दो चचेरे भाइयों / वंशजों विजय सिंह और राम सिंह में विभाजित किया गया?

(A) दातारंपुर

(B) सिब्बा

(C) गुलेर

(D) कुटलेहर

 

32. 1615 ईसवी के आस-पास काँगड़ा आने वाला पहला यूरोपियन कौन था?

(A) थेबनाट

(B) टेरी

(C) थामस कोरियत

(D) थामस रो

 

33. जहाँगीर ने ढमरी नूरपुर के किस वंशज को नगरकोट के किले पर कब्जा करने के लिए भेजा जिसने पहाड़ी मुखियों के साथ मिलकर शाही क्षेत्रों को लूटा और बाद में मऊ किले की ओर भाग गया?

(A) जेतपाल

(B) भक्तमल

(C) पहाड़ीमल

(D) सूरजमल

More Pages:-

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com  आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs  के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है। 

Join Us:-

Like Our Facebook PageClick here
Join Us oN TelegramClick here
Join Us On InstagramClick Here

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!