Kullu District GK :-इस पोस्ट में कुल्लू जिले के बारे में महत्ब्पूर्ण जानकारी है। जो की अक्सर हिमाचल प्रदेश के पेपर में पूछी जाती है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आगे शेयर जरूर करे।
Read More:- Hamirpur District GK
Kullu District GK
जिले के रूप में गठन | 1 नवंबर 1966 |
जिला मुख्यालय | कुल्लू |
उप मंडल | 05(कुल्लू.,मनाली,बंजार,आनी,निरमंड ) |
विकास खंड | 05 |
विधानसभा क्षेत्र | 04 |
क्षेत्रफल | 5,503 बर्ग किलोमीटर |
Read More:- Sirmaur District GK
Important Kullu District GK:-
- कुल्लू का पौराणिक धर्म ग्रन्थों में ‘कुल्लूत देश’ के नाम से वर्णन मिलता है।
- रामायण, विष्णुपुराण, महाभारत, मार्कंडेय पुराण, वृहत्संहिता और कल्हण की राजतरंगिणी में कुल्लूत’ का वर्णन मिलता है। वैदिक साहित्य में कुल्लूत देश को ‘गन्धर्वो की भूमि’ कहा गया है।
- कुल्लू घाटी को पहले ‘कुलंथपीठ’ कहा जाता था । ‘कुलंथपीठ’ का शाब्दिक अर्थ है— रहने योग्य दुनिया का अंत ।
- रामायण, महाभारत आदि जैसे कई पौराणिक ग्रंथ, कुल्लू घाटी के संदर्भ में, इस घाटी की प्राचीनता का ब्यौरा देते हैं। हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार कुल्लू घाटी को मानव जाति के गढ़ के रूप में माना जाता है। महान बाढ़ के बाद मानवता के पूर्वज मनु ऋषि ने वर्तमान मनाली में अपने निवास की स्थापना की, जिसे ‘मनु-आल्य’ (अर्थात् मनु का घर) के नाम से जाना जाता है।
- परशुराम, जिन्हें विष्णु का अवतार माना जाता है, वह कुल्लू घाटी में बसे थे। निर्मण्ड में स्थापित पौराणिक परशुराम मंदिर को इसका साक्ष्य माना जाता है | रामायण काल जुड़ी कुछ किंवदंतियों के अनुसार शृंगी ऋषि जो बंजार के पास निवास करते थे, राजा दशरथ द्वारा आयोजित ‘पुत्ररेश्वर यज्ञ’ में शामिल हुए, जिसके बाद भगवान राम का जन्म हुआ।
- माना जाता है कि पाण्डव कुल्लू घाटी में अपने निर्वासन का एक हिस्सा बिताया था । मनाली में हिडिम्बा मंदिर, सैंज में शन्चूल महादेव मंदिर और निर्मण्ड के देव धनक मंदिर पांडवों के साथ जुड़े हुए माने जाते हैं। एक पौराणिक कथा के अनुसार, पाण्डवों में भीमसेन ने एक मजबूत और क्रूर दानव हिडिम्बा को मार डाला और उसकी बहन हिडिम्बा, जो मनाली की एक शक्तिशाली देवी थी से शादी कर ली। भीम और हिडिम्बा के पुत्र घटोत्कच ने महाभारत में अद्वितीय वीरता और दमखम दिखाया। एक मान्यतानुसार अर्जुन ने ऋषि व्यास की सलाह पर इन्द्रकिला के पहाड़ पर ‘अर्जुन गुफा’ नाम की गुफा में तपस्या कर इन्द्र से पशुपति अस्त्र प्राप्त किया था। वर्तमान में इस गुफा को ‘देओ टिब्बा’ कहा जाता है।
- महान ऋषि व्यास इस घाटी में महाभारत काल के दौरान रोहतांग दर्रे पर ‘व्यास कुण्ड’ नामक जगह पर तप करते थे ।
- ‘कुल्लू रियासत’ की स्थापना ‘विहंगमणिपाल’ ने हरिद्वार (मायापुरी) से आकर की।
- भगवती हिडिम्बा के आशीर्वाद से विहंगमणिपाल ने रियासत की पहली राजधानी जगतसुख स्थापित की।
- विहंगमणिपाल के पुत्र पच्छपाल ने ‘गजन’ और ‘देवला’ के राजा को हराया।
- कुल्लू रियासत की 7 वजीरियाँ- 1. परोल वजीरी (कुल्लू) 2. वजीरी रूपी (पार्वत और सैंज खड्ड के वीच) 3. वजीरी लाहौल 4. वजीरी भांगल 5. वजीरी सिराज (सिराज को जालौटी दर्रा दो भागों में वाँटता है) 6. वजीरी लग साही (फोजल और सरवारी खड्ड के बीच) 7. वजीरी लग महाराज (सरवरी और सुल्तानपुर से बजौरा तक) ।
- वर्ष 635 में चीनी यात्री हुएनसांग ने कुल्लू रियासत की यात्रा की थी।
- ‘सलारी पत्थर लेख, कुल्लू’ के अनुसार गुप्त शासक चन्द्रगुप्त ने पहाड़ी शासकों से सैनिक सहायता ली थी।
- जगत सिंह (1637-1672) कुल्लू रियासत का सबसे शक्तिशाली राजा था।
- औरंगजेव, राजा जगत सिंह को ‘कुल्लू का राजा’ कहते थे।
- वर्ष 1653 में राजा जगत सिंह ने दामोदर दास (ब्राह्मण) से रघुनाथ जी की प्रतिमा अयोध्या से मंगवाकर तथा स्थापित कर राजपाठ उन्हें सौंप दिया।
- वर्ष 1660 में राजा जगत सिंह ने अपनी राजधानी नग्गर से सुल्तानपुर स्थानांतरित की।
- वर्ष 1660 में राजा जगत सिंह ने ‘रघुनाथ जी का मंदिर और महल का निर्माण करवाया था।
- राजा जगत सिंह के समय कुल्लू में वैष्णव धर्म का प्रचार हुआ।
- कुल्लू के राजाओं की उपाधि ‘पाल’ है।
- 1820 ई. में कुल्लू के पालों को सिखों ने पराजित किया।
- जगत सुख, नग्गर एवं सुल्तानपुर अलग-अलग समय पर कुल्लू रियासत की राजधानियाँ रहे हैं।
- कुल्लू जिले में अवस्थित मलाना गाँव की प्रसिद्धि ‘संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र के रूप में है। उल्लेखनीय है आज भी इस गाँव में प्रवेश से पूर्व ग्राम प्रधान की स्वीकृति अनिवार्य है।
- रमणीय गाँव मलाना का सर्वमान्य शासक ‘जामलू’ है।
- 9 मार्च, 1846 से 1947 तक कुल्लू ब्रिटिश हुकूमत के अधीन रहा।
- वर्ष 1947 से 1966 तक कुल्लू पंजाब राज्य का हिस्सा था। ‘राज्य पुनर्गठन आयोग द्वारा इसे हिमाचल प्रदेश में शामिल कर दिया गया।
- समुद्र तट से कुल्लू जिले की ऊँचाई 1,089 मीटर से 6,632 मीटर के बीच है।
- कुल्लू जिले में अवस्थित प्रसिद्ध हिमनदों में कैलाश, व्यासकुण्ड, साराओमागा, त्रिचू, पार्वती, डिब्बी, मनतलाई, दुधोन तथा सारा उगमा ग्लेशियर प्रसिद्ध हैं।
- कुल्लू जिले में अवस्थित प्रमुख चोटी साच, पतासलु, गोरालनतिनु, पिन पार्वती, इंदरकिला, श्रीखंड, शितिधार, हनुमान टिव्वा, सोलंग, देव टिव्या, इंद्रास तथा डीविवोकरी ।
- कुल्लू जिले में प्रमुख दर्रे दुल्ची (मंडी-कुल्लू), भुवू (जोगिन्दरनगर-कुल्लू), रशोल जोत (कुल्लू), पजानंद गलु (मंडी-कुल्लू), खौली गुलु, चंदरवानी दर्रा, तैंती, घरहु, सारी गलु (कुल्लू-कांगड़ा), रोहतांग दर्रा, भेरियन्गा दर्रा (कुल्लू कांगड़ा), हमरा दर्रा (कुल्लू-स्पीति), शि जोत, रंगची, कैथीकुकरी ।
- कुल्लू जिले में अवस्थित प्रमुख झील सरवालसर, भृगु, दशहर, मनतलाई, श्रिगतिनगु ।
- व्यास कुल्लू जिले की प्रमुख नदी है।
- सतलुज नदी हलाँकि निर्मण्ड और आनी तहसील में जिले की सीमा के किनारे को छूती हुई बहती है।
- कुल्लू जिले में अवस्थित प्रमुख झरने कासोल, वशिष्ठ, मणिकर्ण, खिरगंगा तथा राहला ।
- गेहूँ, चावल और मक्का कुल्लू जिला का प्रमुख फसल है।
- शामशी कुल्लू जिले का प्रमुख औद्योगिक केन्द्र है।
- कुल्लू जिले में अवस्थित प्रमुख धार्मिक स्थल : मनाली में हिडिम्बा देवी मंदिर, परशुराम मंदिर, बजोटा में महिषासुर मर्दिनी मंदिर, योका मंदिर, विश्वेश्वर मंदिर आदि ।
- ‘कुल्लू का दशहरा’ विश्व प्रसिद्ध है।
1. कुल्लू रियासत के राजा का दर्जा निम्नलिखित में से किससे मेल खाता है?
(A) राजा भगवान का प्रति शासक है।
(B) राजा ने अपनी प्रभुसत्ता को भगवान के पक्ष में त्याग दिया है।
(C) राजा को भगवान माना जाता है।
(D) उपर्युक्त सभी
2. किस प्राचीन पुस्तक में कुलूट (कुल्लू) का वर्णन मिलता है?
(A) बृहत संहिता’
(B) विष्णु पुराण
(C) रामायण
(D) उपरोक्त सभी में
3. किस प्राचीन लेखक ने अपने लेखों में कुलूत (कुल्लू) का वर्णन किया। है?
(A) पाणिनी
(B) विशाखा दत्ता
(C) वाराहमिहिर
(D) उपरोक्त सभी
4. कुल्लू का कौन-सा राजा रखैल का बेटा था?
(A) अजितसिंह
(B) विक्रमसिंह
(C) राजसिंह
(D) जय सिंह
5. परशुराम कोठी कुल्लू जिले के किस गाँव में है?
(A) ढाबा
(B) जगतसुख
(C) निर्मण्ड
(D) दशाल
6. सोलहवीं शताब्दी के मध्य के आस-पास कुल्लू के किस राजा ने उन ठाकुरों का दमन कर दिया जो अक्सर उसकी सत्ता को चुनौती देते थे?
(A) विधि सिंह
(B) मान सिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) बहादुर सिंह
7. कुल्लू रियासत के अंतर्गत् सात वजीरी आती थी। वर्तमान कुल्लू शहर किस वजीरी के अंतर्गत् आता था?
(A) रूपी
(B) लगसारी
(C) परोल
(D) लग महाराज
8. कुल्लू का वह राजा कौन था जो ‘पाल’ उपनाम से 1450 ई. के आसपास शासन करने वाला अंतिम शासक था?
(A) कैलाश पाल
(B) महिपाल
(C) नारद पाल
(D) निसुद्दीन पाल
9. कुल्लू जिले के किस स्थान पर कुल्लू के राजाओं का सती स्मारक स्थित है?
(A) नग्गर
(B) सजला
(C) बजौरा
(D) बंजार
10. कुल्लू के निर्मण्ड इलाके से कौन-सा ऋषि जुड़ा है?
(A) व्यास
(B) वशिष्ठ
(C) परशुराम
(D) विश्वामित्र
11. कुल्लू रियासत के राजा अजीत सिंह के किस चाचा ने काँगड़ा और मण्डी के राजाओं की मदद से कुल्लू पर आक्रमण कर दिया और अन्त में मण्डी के राजा की दगाबाजी के कारण हार गया?
(A) किशन सिंह
(B) झगड़ सिंह
(C) हीरा सिंह
(D) लाल सिंह
12. लद्दाख जाते हुए किस यूरोपियन यात्री ने 1820 ई. में कुल्लू की यात्रा की थी? Polytechnic-2015]
(A) मूरक्राफ्ट
(B) विग्ने
(C) मेजर हे
(D) आर.सी.ली
13. किसने कुल्लू रियासत की राजधानी जगतसुख से नग्गर में स्थानांतरित की थी?
(A) सूरजपाल
(B) विसुद पाल
(C) भागपाल
(D) जगत सिंह
14. कुल्लू की राजधानी ‘नग्गर’ किस राजा ने बनाई थी?
(A) राजेन्द्र पाल
(B) दामोदर दास
(C) मणिपाल
(D) जगत सिंह
15. रमणीय गाँव मलाना का सर्वमान्य शासक कौन है?
(A) जमलू
(B) परशुराम
(C) रूद्र
(D) इन्द्र
16. प्राचीन समय में कुल्लू का मुख्यालय कहाँ था?
(A) ब्रह्मपुर
(B) जगतसुख
(C) मुरगुल
(D) कालाटोप
17. निम्नलिखित में कौन-सा कुल्लू के निकट नहीं है?
(A) सुल्तानपुर पैलेस
(B) देवटिब्या
(C) कालाटोप
18. रघुनाथ जी की मूर्ति ई. सन्….. में अयोध्या से कुल्लू लाई गई
(A) 1652
(B) 1650
(C) 1660
(D) 1651
19. ‘बाजिरी रूपी’ जिले में है।
(B) शिमला
(C) कुल्लू
(D) किन्नौर
20. कुल्लू की राजधानी राजा जगत सिंह के शासन के दौरान ई. सन में नग्गर से सुल्तानपुर स्थानांतरित की गई।
(A) 1656
(B) 1660
(C) 1657
(D) 1660
21. कुल्लू के पालों को सिखों ने कब हराया था?
(A) 1740
(B) 1750
(C) 1820
(D) 1830
22. महाभारत के पात्र भीम के पुत्र घटोत्कच का जन्म किस जिले में हुआ था?
(A) कुल्लू
(B) मण्डी
(C) शिमला
(D) किन्नौर
23. कुल्लू जिले का ‘मलाना गाँव’ किस बात के लिए प्रसिद्ध है?
(A) खनिज भण्डार
(B) महादेव मंदिर
(C) संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र
(D) चाँदी भंडार
24. ‘निर्मण्ड’ किससे संबंधित है (कुल्लू जिले का एक स्थान)
(A) बहादुर सिंह
(B) विश्वामित्र
(C) कैलाश पाल
(D) परशुराम
25. किस विदेशी पर्यटक ने प्राचीनकालीन कुल्लू राज्य के वैभव पर विस्तार से लिखा है?
(A) फाह्यान
(B) मेगस्थनीज
(C) हेनत्साँग
(D) यांगहुएनत्से
26. कुल्लू रियासत का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था?
(A) बहादुर सिंह
(B) जगत सिंह
(C) कैलाश पाल
(D) मानसिंह
27. हिमाचल प्रदेश के किस ग्राम में विश्व का प्राचीनतम लोकतंत्र रहा है?
(A) निरमाण्ड
(B) रामपुर
(C) मलाना
(D) राख
28. किस शासक ने कुल्लू में रघुनाथ की मूर्ति की स्थापना 1653 ई. में की थी?
(A) सूरज सेन
(B) जगत सिंह
(C) सुल्तान चंद
(D) अवध सिंह
29. सलारी पत्थर लेख कुल्लू का क्या महत्त्व है?
(A) इसमें गुप्त शासक कुमारगुप्त और स्कंदगुप्त के अभियानों का विवरण है।
(B) इसके अनुसार गुप्त शासक चन्द्रगुप्त ने पहाड़ी शासकों से सैनिक सहायता प्राप्त की थी।
(C) हूण आक्रमणकारियों के विध्वंस का विवरण देता है।
(D) हर्षवर्द्धन के काल में हिमाचल में शांति और समृद्धि की प्रशंसा की गई है।
30. अलैन-दुहनगन परियोजना किस जिले में है?
(A) किन्नौर
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) चम्बा
31. कुल्लू में मलाना किस लिए जाना जाता है ?
(A) विश्व की सबसे प्राचीन लोकशाहियों में से एक जिसमें करीबन 500 परिवार हैं।
(B) स्वतन्त्र राजकीय एवं न्यायिक तंत्र
(C) देवता जामलू की पूजा यहाँ होती है।
(D) उपरोक्त सभी
32. निम्न में से कौन कुल्लू रियासत की राजधानी नहीं रही?
(A) शमशी
(B) नग्गर
(C) जगतसुख
(D) सुल्तानपुर
33. कुलूत (कुल्लू) रियासत का संस्थापक कौन था?
(A) अजबर सेन
(B)विहंगमणिपाल
(C) बसंत पाल
(D) सुशर्मा चन्द
34. निम्न में से कुलूटा (कुल्लू) रियासत की प्राचीनतम राजधानी कहाँ पर स्थित है?
(A) नग्गर
(B) कुल्लू
(C) सुल्तानपुर
(D) काल्सी
35. सबसे कम आबाद गाँव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) लाहौल-स्पीति
(D) सिरमौर
36. कुल्लू जिले की जनसंख्या (2011 में) कितनी थी?
(A) 4,37,903
(B) 7,98,653
(C) 5,37,280
(D) 4,40,237
37. कुल्लू जिले को हिमाचल प्रदेश में कब मिलाया गया?
(A) 1960 में
(B) 1966 में
(C) 1972 में
(D) 1956 में
38. रघुनाथ जी की प्रतिमा अयोध्या से कौन लाया था?
(A) विहंगमणिपाल
(B) राजेन्द्रपाल
(C) दामोदर दास
(D) जगत सिंह
39. कुल्लू की राजधानी नग्गर किस राजा ने बनवाई?
(A) राजेन्द्र पाल
(B) विहंगमणिपाल
(C) दामोदर दास
(D) जगत सिंह
40. कुल्लू जिले की साक्षरता दर (2011) कितनी थी?
(A) 83.16%
(B) 63.70%
(C) 79.40%
(D) 81.20%
41. भुंतर हवाई अड्डा किस जिले में है?
(A) काँगड़ा
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) कुल्लू
42. कुल्लू घाटी में ब्रिटिश किस्म के सेब के बाग किसने लगाए थे?
(A) सत्यानंद स्टॉक्स
(B) आर.सी.ली.
(C) हैरिस
(D) डल्हौजी
43. मनाली से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है ?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग-22
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग-20
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग-21
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग-1
44. कुल्लू रियासत के राजाओं का प्राचीनतम निवास कहाँ पर स्थित था
(A) हरिद्वार
(B) मथुरा
(C) प्रयाग
(D) मगध
45. मेरूवर्मन के आक्रमण के समय कुल्लू का शासक कौन था?
(A) भूमिपाल
(B) दत्तेश्वर पाल
(C) जगतसिंह
(D) परमपाल
46. पाल प्रत्यय लगाने वाला कुल्लू का अंतिम राजा कौन था?
(A) हंसपाल
(B) कैलाश पाल
(C) सिद्ध पाल
(D) भूपपाल
47. ‘निर्मण्ड’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है? [J.B.T.-2010]
(A) काँगड़ा
(B) ऊना
(C) मण्डी
(D) कुल्लू
48. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान कभी भी कुल्लू रियासत की राजधानी नहीं रहा है?
(A) जगतसुख
(B) नग्गर
(C) सुल्तानपुर
(D) कुल्लू
49. राजा संसार चंद का समकालीन कुल्लू का राजा कौन था?
(A) वीर सिंह
(B) प्रीतम सिंह
(C) जगत सिंह
50. तिब्बतियों ने किस वर्ष कुल्लू राज्य पर आक्रमण किया था?
(A) 1470 ई.
(B) 1500 ई.
(C) 1530 ई.
(D) 1560 ई.
51. कुल्लू के किस राजा ने 780-800 ई. के बीच कुल्लू को चम्बा के नियंत्रण से मुक्त करवाया था?
(A) रामपाल
(B) जारेश्वर पाल
(C) सरस पाल
(D) परमपाल
52. कुल्लू के किस राजा के शासनकाल में लाहौल को चम्बा के राजा ने जीत लिया था?
(A) सूरजपाल
(B) रक्षपाल
(C) रुद्रपाल
(D) कर्णपाल
53. कुल्लू राजाओं की पुरानी राजधानी क्या थी जहाँ से उनकी बारह पीढ़ियों ने शासन किया?
(A) मनाली
(B) जगतसुख
(C) सुल्तानपुर
(D) बजौरा
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |