Solan District GK :-इस पोस्ट में सोलन जिले के बारे में महत्ब्पूर्ण जानकारी है। जो की अक्सर हिमाचल प्रदेश के पेपर में पूछी जाती है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आगे शेयर जरूर करे।
Read More:- Hamirpur District GK
Solan District GK
जिले के रूप में गठन | 01 सितम्बर 1972 |
जिला मुख्यालय | सोलन |
उप मंडल | 05(अर्की,कन्डाघाट,नालागढ़,सोलन,कसौली ) |
विकास खंड | 05 |
विधानसभा क्षेत्र | 05 |
क्षेत्रफल | 1,936 बर्ग किलोमीटर |
Read More:- Sirmaur District GK
Important Solan District GK:-
- सोलन जिले की सबसे प्राचीनतम जाति कुनिंद/ कुलिंद थी ।
- ‘सोलन’ का नामकरण ‘शूलनी माता’ के नाम पर हुआ है जिनका मंदिर सोलन में है। वर्ष 1972 में शिमला एवं महासू जिलों के पुनर्गठन के समय सोलन जिले का निर्माण किया गया।
- वर्तमान समय में सोलन जिले में निम्नलिखित रियासतें शामिल हैं-
- वाघल (अर्की) : इस रियासत की स्थापना उज्जैन के पवार राजपूत अजयदेव ने की थी। यह रियासत गम्भर नदी के आस-पास था तथा इसकी राजधानी सैरी, ढूंडन, डुगली और डारला रही।
- नालागढ़ (हण्डूर) : इस रियासत की स्थापना 1100 ई. के आस-पास अजय चन्द ने की थी जो कहलूर के राजा कहालचन्द का बड़ा बेटा था। यह रियासत कहलूर रियासत की प्रशाखा थी।
- कुनिहार इस रियासत की स्थापना वर्ष 1154 में जम्मू (अखनूर) से आये अभोज देव ने की थी। इस रियासत की राजधानी हाटकोटी थी ।
- बेजा इस रियासत की स्थापना दिल्ली में तँवर राजा ढोलचन्द ने की थी, जबकि एक जनश्रुति के अनुसार इस रियासत की स्थापना ढोलचन्द के 43वें वंशज गर्वचन्द ने की थी ।
- मांगल इस रियासत की स्थापना मारवाड़ (राजस्थान) से आये अत्री राजपूत ने की थी। मांगल रियासत का नाम मंगल सिंह (1240 ई.) के नाम पर पड़ा।
- कुठाड़ कुठाड़ रियासत की स्थापना किश्तवार (कश्मीर) से आये सूरतचन्द ने की थी।
- महलोग: इस रियासत की स्थापना अयोध्या से आये वीरचन्द ने की थी ।
- वघाट : इसकी स्थापना बसंत पाल (हरिचन्द पाल) ने की थी। राजा इंदरपाल ने रियासत का नाम ‘वघाट’ रखा।
- वर्ष 1876 में नालागढ़ के लोगों गुलाम कादिर खान के अत्याचारों के विरुद्ध विद्रोह किया था। वर्ष 1939 में ‘कुनिहार प्रजामंडल’ की स्थापना की गई।
- वर्ष 1948 से पहले बघाट रियासत की राजधानी सोलन थी ।
- ‘अनीस विला’ (सोलन) सलमान रश्दी का पुश्तैनी घर है।
- सोलन जिले का पूरा क्षेत्र सिर्फ तीन घाटियों-अर्की से कुनिहार, सोलन की सपरून और नालागढ़ तहसील की दून की पहाड़ियाँ हैं। दून घाटी सबसे उपजाऊ और आकार में बड़ी है जबकि कुनिहार और सपरून आकार में छोटी है।
- सोलन जिले की ऊँचाई समुद्रतल से 284 मीटर से 2,069 मीटर तक है। अस है।
- सोलन में सतलुज नदी की उपनदियाँ हैं-कीआर का नाला, घंघार नदी, दादर सोलन जिला सतलुज, यमुना और घग्घर नदी का जलग्रहण क्षेत्र है। यमुना की मुख्य उपनदी खड और कुठार नदी ।
- घग्घर की सहायक नदी कौशल्या है। सिरसा नदी नालागढ़ की मुख्य धारा है।
- सोलन जिले में उगाई जाने वाली मुख्य फसल मक्का, जौ, चना, दाले, गन्ना एवं अदरख हैं।
- सोलन जिले में महासुवी और बघाटी बोली बोली जाती है। सोलन जिले में पाये जाने वाले प्रमुख खनिज चूने का पत्थर, कोयला एवं जिप्सम है।
- सोलन जिले के कसौली में दूरदर्शन प्रेषण संस्थान’ अवस्थित है।
- सोलन जिले में सीमेंट प्लांट, दहला घाट में अवस्थित है।
1. किस राजा ने नालागढ़ को हिण्डूर रियासत की राजधानी बनाया?
(A) राम चन्द्र
(B) विक्रम चन्द
(C) विजय चन्द
(D) आलम चन्द
2. नालागढ़ (हिण्डूर) किस रियासत की शाखा थी? ||Himexam.com||
(A) कुनिहार
(B) कहलूर
(C) कुटलैहड़
(D) क्योंथल
3. हिण्डूर के किस राजा ने कहलूर पर आक्रमण कर फतेहपुर, रतनपुर और बहादुरपुर के किलों पर कब्जा किया था?
(A) रामशरण सिंह
(B) मानचंद
(C) बिजाई सिंह
(D) उगार सिंह
4. सोलन स्थित सुप्रसिद्ध ‘अनीसविला’ भवन का संबंध किससे है?
(A) सलमान रुशदी
(B) मीरा नायर
(C) बाबा कांशी राम
(D) प्रियंका गाँधी
5. राजा दुर्गा सिंह कौन-सी रियासत के आखिरी शासक थे?
(A) बघाट रियासत
(B) सुकेत रियासत
(C) चंबा रियासत
(D) नालागढ़ रियासत
6. टिम्बर ट्रेल दुर्घटना (रोपवे) किस स्थान पर हुई?
(A) पौंटा साहिब
(B) मण्डी
(C) परवाणू के निकट
(D) शिमला नगर के निकट
7. ‘सोलन’ राजधानी थी?
(A) भज्जी रियासत की
(B) बघाट रियासत की
(C) बाधल रियासत की
(D) घूंड रियासत की
8. पूर्व राजवंशी राज्य बाघल और बघाट किस जिले के भाग थे?
(A) सिरमौर
(B) शिमला
(C) सोलन
(D) बिलासपुर
9. स्वतंत्रता के पूर्व पटियाला के महाराजा की ग्रीष्मकालीन राजधानी कहाँ स्थित थी ?
(A) शिमला
(B) नालदेहरा
(C) मेशोब्रा
(D) चायल
10. सोलन जिला कब बना?
(A) 1966 में
(B) 1971 में
(C) 1972 में
(D) 1975 में
11. निम्नलिखित देशी रियासतों में से कौन वर्तमान सोलन जिले का भाग नहीं है?
(A) मांगल
(B) बेजा
(C) थरोच
(D) बाघल
12. राजा दुर्गासिंह कहाँ के आखिरी शासक थे?
(A) सुकेत रियासत
(B)चम्बा रियासत
(C) नालागढ़ रियासत
(D) बघाट रियासत
13. हण्डूर (नालागढ़) रियासत की स्थापना किसने की थी?
(A) वीरचंद
(B) हरिचंद
(C) अजयचंद (अजीतचंद)
(D) अहलचंद
14. सोलन जिले की जनसंख्या वृद्धि दर 2011 में कितनी थी? ||Himexam.com||
(A) 25.80%
(B) 17.53%
(C) 15.93%
(D) 23.48%
15. सोलन जिले का लिंग अनुपात 2011 में कितना था?
(A) 880
(B) 851
(C) 804
(D) 898
16. सोलन जिले का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 1540 वर्ग किमी.
(B) 1936 वर्ग किमी.
(C) 2825 वर्ग किमी.
(D) 1118 वर्ग किमी.
17. मांगल, वेजा, हण्डूर, भांगल, बघाट, कुठार, महलोग वर्तमान में किस जिले का हिस्सा हैं?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) ऊना
(D) सिरमौर
18. कौन-सी पूर्वकालीन पटियाला रियासत की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी?
(A) नालागढ़
(B) सिरमौर
(C) चायल
(D) शिमला
19. सोलन जिले की कितनी प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जाति की थी (2001 )?
(A) 28.90%
(B) 19.36%
(C) 30.64%
(D) 25.80%
20. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर महिला पॉलिटेक्निक संस्थान है?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) कण्डाघाट
(D) हमीरपुर
21. किस शहर को ‘खुम्भ नगरी’ के नाम से जाना जाता है?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) कण्डाघाट
(D) हमीरपुर
22. सोलन में विधानसभा सीटें है?-
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3
23. 1966 में हिमाचल प्रदेश में पंजाब से मिलने से पूर्व कण्डाघाट पंजाव (वर्तमान में हरियाणा) के किस जिले का हिस्सा था?
(A) अम्बाला
(B) होशियारपुर
(C) कुरुक्षेत्र
24. हण्डूर (नालागढ़) और भागल पूर्व में किस राज्य की जागीरें रही हैं?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) क्योधल
(D) मण्डी
25. महलोग रियासत की स्थापना किसने की थी ?
(A) वीरचंद
(B) दुनीचंद
(C) जगतचंद
(D) रामचंद
26. कुठाड़ रियासत की स्थापना किसने की थी?
(A) वीरचंद
(B) विधिचंद
(C) जयचंद
(D) सूरतचंद
27. कुनिहार रियासत की स्थापना 1154 ई. में किसने की थी?
(A) अभोजदेव
(B) रामदेव
(C) वीरचंद
(D) सूरतचंद
28. हिमाचल प्रदेश की किस पहाड़ी रियासत को लार्ड डल्हौजी ने लैप्स की नीति के द्वारा अंग्रेजी साम्राज्य में मिलाया था? ||Himexam.com||
(A) बघाट
(B) बाघल
(C) कोटी
(D) कुठार
29. सुबाथु कस्बा पूर्व में किस रियासत का भाग था?
(A) बघाट
(B) बाघल
(C) महलोग
(D) बेजा
30. भागल रियासत की स्थापना किसने की थी?
(A) सम्पूर्ण देव
(B) नाम देव
(C) अजय देव
(D) बाल देव
31. महात्मा गांधी ने कब धरमपुर (सोलन, हिमाचल प्रदेश) का भ्रमण किया और भाषण दिया?
(A) 1938
(B) 1939
(C) 1940
(D) 1941
Read More:- Shimla District GK
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |